चीन में निर्माणाधीन सुरंग में बाढ़ के चलते 14 मजदूर फंसे

By भाषा | Updated: July 15, 2021 17:58 IST2021-07-15T17:58:13+5:302021-07-15T17:58:13+5:30

14 laborers trapped due to flood in tunnel under construction in China | चीन में निर्माणाधीन सुरंग में बाढ़ के चलते 14 मजदूर फंसे

चीन में निर्माणाधीन सुरंग में बाढ़ के चलते 14 मजदूर फंसे

बीजिंग,15 जुलाई (एपी) चीन के दक्षिणी क्षेत्र में एक निर्माणाधीन सुरंग में बीती रात बाढ़ का पानी भर जाने से 14 मजदूर फंस गए और बचाव दल उनको बाहर निकालने का प्रयास करने में लगे हैं।

शहर के आपदा प्रबंधन विभाग ने एक ऑनलाइन पोस्ट में कहा कि जुहाई शहर में बीती रात लगभग साढ़े तीन बजे आई बाढ़ के चलते निर्माणाधीन सुरंग में फंसे मजदूरों से अभी संपर्क स्थापित नहीं हो पाया है।

इसने कहा कि राहत कार्य व्यवस्थित तरीके से आगे बढ़ रहा है।

राहत कार्य में एक हजार से अधिक कर्मी, 22 दमकल वाहन लगे हैं और ग्वांगडोंग प्रांत के आसपास के शहरों से राहत टीम भेजी गई हैं।

बाढ़ के कारणों की जांच की जा रही है।

ज़ुहाई पर्ल नदी के मुहाने पर मकाओ के पास ग्वांगडोंग प्रांत का एक तटीय शहर है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 14 laborers trapped due to flood in tunnel under construction in China

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे