तिरुवनंतपुरम, एक जुलाई केरल में बृहस्पतिवार को 12,868 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 29.37 लाख हो गई। इसके अलावा 124 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 13,359 तक पहुंच गई है।
राज्य सरकार की एक विज्ञप्ति के अनुसार लगभग 11,564 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 28,21,151 हो गई है। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1,02,058 है।
दोपहर दो बजे तक पिछले 24 घंटे के दौरान 1,24,886 नमूनों की जांच की गई। संक्रमण की दर 10.3 प्रतिशत है। अब तक कुल 2,31,98,55 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
मलप्पुरम से सबसे अधिक 1,561 मामले सामने आए हैं जबकि कोझिकोड़ से 1,381 और तिरुवनंतपुरम से 1,341 मामले सामने आए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।