चीन में एक सप्ताह पहले खदान में हुए विस्फोट के कारण फंसे 12 श्रमिक जीवित

By भाषा | Published: January 18, 2021 12:47 PM2021-01-18T12:47:15+5:302021-01-18T12:47:15+5:30

12 workers trapped due to mine explosion in China a week ago | चीन में एक सप्ताह पहले खदान में हुए विस्फोट के कारण फंसे 12 श्रमिक जीवित

चीन में एक सप्ताह पहले खदान में हुए विस्फोट के कारण फंसे 12 श्रमिक जीवित

बीजिंग, 18 जनवरी (एपी) चीन की एक खदान में करीब एक सप्ताह पहले हुए विस्फोट के कारण वहां फंसे 22 श्रमिकों में से 12 जीवित हैं जबकि सैंकड़ों बचावकर्ता उन्हें सुरक्षित निकालने की कोशिश कर रहे हैं।

सरकारी संवाद समिति ‘शिंहुआ’ ने सोमवार को बताया कि बचाव शाफ्ट के माध्यम से श्रमिकों की ओर से बचावकर्ताओं के दल को रविवार रात को भेजे गए एक लिखित संदेश में बताया गया कि अन्य 10 श्रमिकों का अभी कुछ पता नहीं है।

हस्तलिखित संदेश में कहा गया है कि चार श्रमिक घायल हैं और अन्य की हालत ताजा हवा नहीं मिलने एवं पानी भरने के कारण खराब होती जा रही है।

शानदोंग प्रांत के यांताई शहर में स्थित जिस खदान में 10 जनवरी को विस्फोट हुआ था, वह निर्माणाधीन थी।

शिंहुआ की आधिकारिक वेबसाइट पर पोस्ट किए गए संदेश में कहा गया है, ‘‘बचाव कार्य जारी रखिए। उम्मीद बाकी है। धन्यवाद।’’

हादसे के एक दिन बाद भी इसकी जानकारी नहीं देने के कारण खदान प्रबंधकों को हिरासत में ले लिया गया है।

फंसे हुए मजदूरों को निकालने की कोशिश में बचाव दल के करीब 300 कर्मचारी जुटे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 12 workers trapped due to mine explosion in China a week ago

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे