लाइव न्यूज़ :

लैडिंग से 30 मिनट पहले आसमान में तेजी से हिला हवाईयन विमान, छतों से टकराए यात्री; 36 घायल, 11 को गंभीर चोटें

By अनिल शर्मा | Updated: December 19, 2022 08:14 IST

यात्री कायली रेयेस ने हवाईयन न्यूज नाउ को बताया कि अशांति के समय उसकी मां बैठी ही थी और उसके पास अपनी सुरक्षा बेल्ट बांधने का मौका नहीं था। यात्री ने कहा कि "वह उड़ गई और छत से टकरा गई।''

Open in App
ठळक मुद्दे 11 लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 9 अन्य की हालत स्थिर है। एयरलाइन ने कहा कि विमान में 278 यात्री और चालक दल के 10 सदस्य सवार थे

होनोलूलूः होनोलूलू के बाहर रविवार लैंडिंग से लगभग  30 मिनट पहले हवाईयन विमान में गंभीर उथल-पुथळ की वजह से 36 यात्री घायल हो गए हैं जिसमें एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक शामिल हैं। एक आपातकालीन प्रतिक्रिया एजेंसी ने यह जानकारी दी। 

होनोलूलू आपातकालीन चिकित्सा सेवा ने एक बयान में कहा कि 11 लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है और 9 अन्य की हालत स्थिर है। बयान में आगे कहा गया कि फीनिक्स से हवाईयन एयरलाइंस की उड़ान में घायल होने के बारे में सुबह 11 बजे के बाद एक कॉल आई जिसके बाद 36 लोगों का इलाज किया गया और उनमें से 20 लोगों को आगे के चिकित्सा उपचार के लिए ले जाया गया। बयान में कहा गया है कि लोगों को सिर में गंभीर चोट, घाव, खरोंच और कई लोग बेहोश भी हो गए।

यात्री कायली रेयेस ने हवाईयन न्यूज नाउ को बताया कि अशांति के समय उसकी मां बैठी ही थी और उसके पास अपनी सुरक्षा बेल्ट बांधने का मौका नहीं था। यात्री ने कहा कि "वह उड़ गई और छत से टकरा गई।''

इस बाबत हवाईयन एयरलाइंस ने भी एक बयान जारी किया है। उसने कहा कि 13 यात्रियों और चालक दल के तीन सदस्यों को आगे की देखभाल के लिए क्षेत्र के अस्पतालों में ले जाया गया। एयरलाइन ने कहा कि विमान में 278 यात्री और चालक दल के 10 सदस्य सवार थे और सुबह करीब 10 बजकर 50 मिनट पर होनोलूलू में सुरक्षित उतर गया।

होनोलूलू में राष्ट्रीय मौसम सेवा के एक मौसम विज्ञानी थॉमस वॉन ने कहा कि आंधी के लिए मौसम की सलाह दी गई थी जिसमें ओहू और ऐसे क्षेत्र शामिल थे जिनमें घटना के समय उड़ान पथ शामिल होगा।

टॅग्स :Honolulu
Open in App

संबंधित खबरें

विश्व‘द प्लाजा एसिस्टेड लिविंग’ में बुजुर्ग दम्पति का शव बरामद

विश्व अधिक खबरें

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?