चीन में सोने की खदान में फंसे 11 खनिकों को बाहर निकाला गया

By भाषा | Published: January 24, 2021 03:44 PM2021-01-24T15:44:05+5:302021-01-24T15:44:05+5:30

11 miners trapped in gold mine in China were evicted | चीन में सोने की खदान में फंसे 11 खनिकों को बाहर निकाला गया

चीन में सोने की खदान में फंसे 11 खनिकों को बाहर निकाला गया

बीजिंग, 24 जनवरी चीन के पूर्वी शांगदोंग प्रांत में सोने की खदान में दो हफ्ते पहले हुए विस्फोट के बाद से उसमें फंसे खनिकों में से 11 को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

सरकारी मीडिया में रविवार को आयी खबर के अनुसार, शांगदोंग प्रांत के चिशिया शहर में स्थित सोने के खदान में 10 जनवरी से फंसे 22 खनिकों को सुरक्षित निकालने के लिए प्रशासन जी-तोड़ कोशिश कर रहा था। खदान में 10 जनवरी को विस्फोट होने के बाद उससे बाहर निकलने का रास्ता बंद हो गया था।

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के अनुसार, बचाव दल ने रविवार को और दो खनिकों को सुरक्षित बाहर निकाला। अभी तक 11 खनिकों को बाहर निकाल लिया गया है।

खबर के अनुसार, पहले खनिक को आज सुबह बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि खनिक बहुत कमजोर हो गया है और उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया है।

फिलहाल 633 कर्मी और 407 उपकरण बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।

रविवार से पहले बचाव दल सिर्फ 10 खनिकों से संपर्क साध सके थे और उनका शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बेहतर था। एक खनिक के मरने की सूचना है। खबर के अनुसार वह कोमा में था।

विस्फोट होने के दिन से ही 240 मीटर की गहराई में फंसे खनिकों को निकालने का प्रयास जारी है। बृहस्पतिवार को चीनी अधिकारियों ने कहा था कि खनिकों को निकालने के लिए करीब 70 टन मलबे को हटाना होगा और इसमें 15 दिन का समय लग सकता है।

शिन्हुआ ने बताया कि 10 खनिकों को भोजन, मेडिकल सामग्री, कंबल और अन्य पोषक द्रव पहुंचाए जा रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 11 miners trapped in gold mine in China were evicted

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे