विश्व भर में करीब 1 लाख लोग Coronavirus की चपेट में, जानें चीन समेत इन देशों में मौत के आंकड़े

By भाषा | Published: February 24, 2020 01:24 PM2020-02-24T13:24:19+5:302020-02-24T13:24:19+5:30

प्रत्येक देश की सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, वायरस से संक्रमण और मौत के मामले इस प्रकार हैं

1 million people around the world suffer from Coronavirus, learn death statistics in these countries including China | विश्व भर में करीब 1 लाख लोग Coronavirus की चपेट में, जानें चीन समेत इन देशों में मौत के आंकड़े

विश्व भर में करीब 1 लाख लोग Coronavirus की चपेट में, जानें चीन समेत इन देशों में मौत के आंकड़े

Highlightsजापान के योकोहोमा में खड़े पोत के 691 मामलों सहित 838 मामले, चार लोगों की मौत हुई। रूस और स्पेन में संक्रमण के दो-दो मामलों के सामने आया है।

कोरोना वायरस से विश्वभर में करीब एक लाख लोगों को संक्रमित कर चुका है। बताया जा रहा है कि चीन से शुरू हुए कोरोना वायरस के प्रकोप ने दुनिया भर के 79,000 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस से होने वाली इस बीमारी को कोविड-19 नाम दिया है।

प्रत्येक देश की सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, वायरस से संक्रमण और मौत के मामले इस प्रकार हैं :

चीन : 77,150 मामले, 2,592 लोगों की मौत।
हांगकांग : 74 मामले, दो मौतें
मकाऊ : 10 मामले
जापान : योकोहोमा में खड़े पोत के 691 मामलों सहित 838 मामले, चार लोगों की मौत ।
दक्षिण कोरिया : 763 मामले, सात की मौत
सिंगापुर : 89 मामले
इटली : 152 मामले,
तीन मौतें ईरान : 43 मामले, आठ की मौत
अमेरिका : 35 मामले, चीन में एक अमेरिकी नागरिक की मौत
थाइलैंड : 35 मामले
ताइवान : 28 मामले, एक मौत
ऑस्ट्रेलिया : 23 मामले
मलेशिया : 22 मामले
वियतनाम : 16 मामले
जर्मनी : 16 मामले
फ्रांस : 12 मामले, एक की मौत
संयुक्त अरब अमीरात : 11 मामले
ब्रिटेन : 13 मामले
कनाडा : 10 मामले
फिलीपीन : 3 मामले, एक मौत
भारत : 3 मामले

रूस और स्पेन में संक्रमण के दो-दो मामलों के अलावा लेबनान, इजरायल, बेल्जियम, नेपाल, श्रीलंका, स्वीडन, कंबोडिया, फिनलैंड और मिस्र में एक-एक मामला सामने आया है। 

Web Title: 1 million people around the world suffer from Coronavirus, learn death statistics in these countries including China

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे