एलपीजी महंगी होने पर महिलाओं ने किया अनोखा विरोध प्रदर्शन, सोशल मीडिया पर वायरल हुए अनोखा अंदाज

By दीप्ती कुमारी | Published: October 9, 2021 09:31 PM2021-10-09T21:31:35+5:302021-10-09T21:33:26+5:30

एलपीजी के बढ़े दामों से परेशान होकर लोग अलग-अलग तरीके से विरोध कर रहे हैं । ऐसा ही एक विरोध प्रदर्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है , जिसमें महिलाएं ढेर सारे कलश के बीच सिलेंडर रखकर प्रदर्शन किया ।

women protest against lpg price with celebrating bathukamma festival | एलपीजी महंगी होने पर महिलाओं ने किया अनोखा विरोध प्रदर्शन, सोशल मीडिया पर वायरल हुए अनोखा अंदाज

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsएलपीजी के बढ़े दामों का महिलाओं ने किया विरोधनवरात्र के पहले दिन महिलाओं ने ढेर सारे कलश के बीच गैस सिलेंडर को रखामहिलाएं वीडियो में गरबा करती नजर आ रही थी

तेलंगाना : कोरोना महामारी ने एक तरफ जहां लोगों का काम-धंघा चौपट कर दिया है । वहीं 2 दिन पहले महंगी हुई रसोई गैस ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है । ऐसे में लोग अलग-अलग तरीके से इस बात को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं । अब एक ऐसा सा ही प्रदर्शन तेलंगाना से सामने आ रहा है , जिसमें महिलाएं अनोखे तरीके से विरोध कर रही है । 

रिपोर्ट के मुताबिक जमीकुंटा की महिलाओं ने रसोई गैस फिर से महंगी होने पर अपनी नाराजगी जताने यह तरीका निकाला । नवरात्र के पहले दिन महिलाओं ने ढेर सारे कलश के बीच गैस सिलेंडर को रखा और फिर इसके चारों और गरबा खेला । गरबा खेलते हुए महिलाएं गाना भी गा रही थीं । महिलाओं के इस अनोखे विरोध प्रदर्शन को देखने बड़ी संख्या में भीड़ जुट गई । अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है ।

 

एलपीजी गैस सिलेंडर पर सरकारी तेल कंपनियों ने 6 अक्टूबर को रेट ही बढ़ाए थे । कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर के भाव में 15 रुपए का इजाफा किया है ।  इसके बाद दिल्ली में रसोई गैस सिलेंडर के दाम 884.50 रुपए से बढ़कर 899.50 रुपए प्रति सिलेंडर पर पहुंच गए हैं । 

ऐसे हालात में लोग अलग-अलग तरीके से सरकार तक अपनी बात पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं । सोशल मीडिया पर इस पहल को काफी पसंद किया जा रहा है । लोग इसे न केवल देख रहे हैं बल्कि जमकर शेयर भी कर रहे हैं । 
 

Web Title: women protest against lpg price with celebrating bathukamma festival

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे