Shashi Tharoor shares photo monkey sleeping: शशि थरूर ने शेयर की गोद में सोए बंदर की तस्वीर, नेटिज़न्स ने पूछे सवाल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 4, 2024 17:04 IST2024-12-04T17:03:40+5:302024-12-04T17:04:22+5:30

Shashi Tharoor shares photo monkey sleeping: आज एक असाधारण अनुभव हुआ। जब मैं आज सुबह अपने आवास के बगीचे में बैठा था, समाचारपत्र पढ़ रहा था।

When monkey interrupted Shashi Tharoor's morning tea Our encounter was shares photo of monkey sleeping in his lap, netizens call it 'Monkey Baat' | Shashi Tharoor shares photo monkey sleeping: शशि थरूर ने शेयर की गोद में सोए बंदर की तस्वीर, नेटिज़न्स ने पूछे सवाल

photo-ani

Highlightsतस्वीरें ‘एक्स’ पर साझा कीं और अपने अनुभवों का लिखित उल्लेख किया। एक बंदर आया, सीधे मेरे पास पहुंचा और मेरी गोद में बैठ गया। साझा की गईं तस्वीरें वायरल हो गईं।

Shashi Tharoor shares photo monkey sleeping: कांग्रेस नेता शशि थरूर अकसर अंग्रेजी भाषा की अपनी शब्दावली के लिए सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन बुधवार को उन्हें अपने घर पर एक बंदर के साथ कुछ ऐसा ‘‘असाधारण अनुभव’’ हुआ कि वो सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बन गया। थरूर ने कहा कि बंदर उनकी ओर दौड़ा और उनसे लिपट गया। कांग्रेस सांसद ने बंदर से हुई इस मुलाकात की तस्वीरें ‘एक्स’ पर साझा कीं और अपने अनुभवों का लिखित उल्लेख किया। थरूर ने कहा, ‘‘आज एक असाधारण अनुभव हुआ। जब मैं आज सुबह अपने आवास के बगीचे में बैठा था, समाचारपत्र पढ़ रहा था।

एक बंदर आया, सीधे मेरे पास पहुंचा और मेरी गोद में बैठ गया। उसे मैंने दो केले दिए जो उसने खा लिए। उसने मुझे गले लगाया और अपना सिर मेरी छाती पर रख दिया और झपकी ली।’’ थरूर ने कहा, ‘‘मैं धीरे से उठने लगा, वह उछलकर दूर चला गया।’’ उनके द्वारा साझा की गईं तस्वीरें वायरल हो गईं।

Web Title: When monkey interrupted Shashi Tharoor's morning tea Our encounter was shares photo of monkey sleeping in his lap, netizens call it 'Monkey Baat'

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे