'अब देखना है कि मोदी व शाह इस जहरीले विधायक के खिलाफ क्या कार्रवाई करते हैं?', हरियाणा बीजेपी MLA की 'धमकी' के बाद घिरी पार्टी

By पल्लवी कुमारी | Updated: December 25, 2019 11:53 IST2019-12-25T11:53:11+5:302019-12-25T11:53:11+5:30

नागरिकता संशोधित कानून (सीएए) और प्रस्तावित राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) को लेकर पिछले कुछ दिनों से देश के कई इलाकों में विरोध प्रदर्शन हुए। इसमें से कुछ प्रदर्शन हिंसक भी हुए।

'We will wipe out within an hour'S Haryana BJP MLA video after PM MODI and Amit Shah trolled | 'अब देखना है कि मोदी व शाह इस जहरीले विधायक के खिलाफ क्या कार्रवाई करते हैं?', हरियाणा बीजेपी MLA की 'धमकी' के बाद घिरी पार्टी

'अब देखना है कि मोदी व शाह इस जहरीले विधायक के खिलाफ क्या कार्रवाई करते हैं?', हरियाणा बीजेपी MLA की 'धमकी' के बाद घिरी पार्टी

Highlightsसोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में यह भी सुना जा सकता है कि बीजेपी विधायक ने अपने भाषण में मुस्लिमों पर भी निशाना साधा है। लीला राम गुर्जर ने कहा है कि संशोधित नागरिकता कानून का पीएम नरेंद्र मोदी की पहल है। 

हरियाणा के भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कैथल के विधायक लीला राम गुर्जर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विधायक लीला राम गुर्जर कहते हुए दिख रहे हैं, ''आज यह जवाहरलाल नेहरू का हिंदुस्तान नहीं है। आज यह महात्मा गांधी वाला हिंदुस्तान नहीं है। आज यह हिंदुस्तान है नरेंद्र मोदी और अमित शाह का है। अगर इशारा हो गया न तो एक घंटे में सफाया कर देंगे।' 'कैथल के विधायक लीला राम गुर्जर संशोधित नागरिकता कानून (CAA) के समर्थन में अपने विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस कथित धमकी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

आप नेता संजय सिंह ने लिखा है, देश की निष्पक्ष मीडिया से मन का सवाल:क्या आपको इस भाजपा विधायक के बयान में संप्रदायिकता की बू नजर नही आती?

लेखक मोहम्मद इमरान प्रतापगढ़ी ने वीडियो को शेयर कर लिखा, ''ये महोदय कैथल से बीजेपी के विधायक हैं, बस ज़रा NRC जागरूकता कार्यक्रम में इनका दिया गया भाषण सुनिए। नरेंद्र मोदी जी क्या ये जो बोल रहे हैं आप इनसे सहमत हैं अगर नहीं तो क्या इन पर कानूनी कार्रवाई के लिये अपनी सरकार को निर्देशित करेंगे??


बीजेपी विधायक के इस बयान के बाद ट्विटर पर पार्टी की जमकर आलोचना हो रही है। एक यूजर ने लिखा है, ''अब देखना है कि पीएम मोदी और अमित शाह अपने इस जहरीले विधायक के खिलाफ क्या कार्रवाई करते हैं?''

पत्रकार गार्गी रावत ने इस वीडियो को शेयर कर बीजेपी पर निशाना साधा है।

एक यूजर ने लिखा है कि विधायक जी ये आपकी गलतफहमी है कि ये पीएम मोदी और अमित शाह का भारत है।

देखें प्रतिक्रियाएं

यहां देखें बीजेपी विधायक लीला राम गुर्जर का पूरा वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में यह भी सुना जा सकता है कि बीजेपी विधायक ने अपने भाषण में मुस्लिमों पर भी निशाना साधा है। लीला राम गुर्जर ने कहा है कि अगर मुस्लिम सोचते हैं कि उन्हें देश से निकालने के लिए यह षड्यंत्र है तो ऐसा उस कानून में कुछ भी नहीं है, लेकिन जिन्होंने अवैध तरीके से देश में प्रवेश किया है, उन्हें निश्चित तौर पर जाना होगा। लीला राम गुर्जर ने कहा है कि संशोधित नागरिकता कानून का पीएम नरेंद्र मोदी की पहल है। 

Web Title: 'We will wipe out within an hour'S Haryana BJP MLA video after PM MODI and Amit Shah trolled

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे