बस में सवार यात्री ने सड़क पर फेंकी खाली पानी की बोतल, आगे जो हुआ उसे देख आप आग बबूला हो जाएंगे

By राहुल मिश्रा | Published: June 13, 2018 08:36 AM2018-06-13T08:36:42+5:302018-06-13T08:36:42+5:30

सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहे लोगों की भाषा और वार्तालाप से ये पता लगता है कि यह वीडियो गोवा का है

Watch Viral Video which you never seen before, passenger thrown the empty water bottle on the road | बस में सवार यात्री ने सड़क पर फेंकी खाली पानी की बोतल, आगे जो हुआ उसे देख आप आग बबूला हो जाएंगे

Viral Video

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया स्वच्छ भारत का अभियान जोर पकड़ता नहीं दिख रहा है। मोहल्लों की गलियों गंदगी तो दूर शहर की सड़कों और अब तो हाईवे भी गंदगी की चपेट में आ रहे हैं। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चलाए गए सफाई अभियान को प्रधानमंत्री ने गति देने का प्रयास कर स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत का नारा दिया। हाथ में झाड़ू लेकर देश के नागरिकों को सफाई का संदेश दिया। बताया कि स्वच्छ रहेगा भारत तभी स्वस्थ रहेगा भारत। बावजूद इसके सफाई के प्रति लोगों में कोई ख़ास जागरूकता नहीं आई है। हालांकि कई लोग ऐसे हैं जो सफाई के प्रति सजग हैं। आज हम आपको एक ऐसी ही खबर से रूबरू करा रहे हैं।

सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहे लोगों की भाषा और वार्तालाप से ये पता लगता है कि यह वीडियो गोवा का है। आप जब इस वीडियो को पूरा देखेंगे तब आपको पता लगेगा कि एक पानी की प्लास्टिक बोतल सड़क पर फेंक देने से एक युवक कितना आग बबूला हो जाता है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि युवक एक बस को रोक कर सवाल करता नजर आ रहा है कि बस में सवार किस युवक ने एक प्लास्टिक की पानी बोतल बाहर फेंकी?

युवक बार बार दोहरा रहा है कि उस शख्स को बस से बाहर निकालो जिसने बोतल को सड़क पर फेंका। बस में सवार बाकी लोगों द्वारा इसके पीछे की वजह पूछने पर युवक बोलता है कि गंदगी फैलाना अपराध है और वो उसी शख्स से बोतल को वहां से उठाना चाहता है जिसने उसे फेंका है। वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक ऐसा न करने पर पुलिस बुलाने की बात कहता नजर आ रहा है। पुलिस बुलाने की नौबत आते देख वहीं खड़ी बस सवार एक युवती उस बोतल को उठा कर ले आती है। 

इस वायरल वीडियो से सफाई के प्रति युवक की सजगता साफ दिखाई दे रही है। हालांकि वीडियो के बारे में कई लोगों का कहना है कि प्लास्टिक की बोतल फेंकने और इन सब कामों से पर्यावरण को नुकसान होता है, गलती बताना ओर देशहित में सकारात्मक संदेश देना सही है। एक यूट्यूब यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है कि इस युवक का तरीका गलत है। ये खुद को हीरो समझ रहा है और सड़क पर ही जज बन रहा है।

इस वीडियो को यूट्यूब पर अब तक 13 लाख से अधिक लोगों द्वारा देखा जा चुका है।
 

Web Title: Watch Viral Video which you never seen before, passenger thrown the empty water bottle on the road

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे