पल भर में कैसे भरभरा कर धड़ाम से गिरा दो 19 मंजिला इमारत, इलाके में हुआ धुंआ-धुंआ, देखें वायरल वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 11, 2020 01:21 PM2020-01-11T13:21:27+5:302020-01-11T13:33:19+5:30

सुप्रीम कोर्ट ने तटीय विनियमन क्षेत्र के मानदंडों के उल्लंघन को लेकर इन परिसरों को अवैध ठहराया था और इन्हें गिराने का आदेश दिया था।

Watch: Kerala’s Maradu building comes crashing down through controlled implosion | पल भर में कैसे भरभरा कर धड़ाम से गिरा दो 19 मंजिला इमारत, इलाके में हुआ धुंआ-धुंआ, देखें वायरल वीडियो

पल भर में कैसे भरभरा कर धड़ाम से गिरा दो 19 मंजिला इमारत, इलाके में हुआ धुंआ-धुंआ, देखें वायरल वीडियो

Highlightsकोच्चि में समुद्र किनारे बने दो अवैध अपार्टमेंट परिसरों को गिराने से पहले वहां पूरी तैयारी कर ली गई थी।शनिवार सुबह इलाके को खाली करा दिया गया था। 

केरल के कोच्चि के मरदु नगरपालिका क्षेत्र में बनी चार इमारतों को ढहाने के उच्चतम न्यायालय के आदेश को अधिकारियों ने शनिवार (11 जनवरी 2020) शनिवार को लागू कर दिया। नियंत्रित विस्फोट से दो अवैध अपार्टमेंट परिसरों को ध्वस्त कर दिया गया है। जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। पल भर भर में 19 मंजिला अवैध टावर जिस तरीके से भरभरा कर धड़ाम से गिरा, वह देख ट्विटर यूजर्स काफी हैरान हो गए। कई ट्विटर यूजर्स ने इसका वीडियो शेयर किया है। घटना का वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने भी शेयर किया है।

पहले अवैध परिसर ‘‘होली फेथ एच 20’’ को सुबह 11.18 बजे ढहाया गया। इसके कुछ ही मिनट बाद अल्फा सेरेने अपार्टमेंट के टावरों को ध्वस्त कर दिया गया। इमारत के गिरते ही पूरे इलाके में धुंआ- धुंआ हो गया। हजारों लोग इमारत ढहाये जाने के वक्त वहां मौजूद थे और इस पूरे घटनाक्रम को देखा। 

दोनों अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों को आज सुबह इनके विध्वंस से कुछ घंटे पहले बाहर निकाल लिया गया था। एर्नाकुलम जिला कलेक्टर द्वारा घोषित निषेधाज्ञा दोनों आवासीय परिसरों के निकासी क्षेत्र में सुबह 8 बजे लागू हुआ। 

रविवार को दो अन्य अपार्टमेंट परिसरों को ध्वस्त कर दिया जाएगा। शीर्ष अदालत ने तटीय विनियमन क्षेत्र के मानदंडों के उल्लंघन को लेकर इन परिसरों को अवैध ठहराया था और इन्हें गिराने का आदेश दिया था।

 

Web Title: Watch: Kerala’s Maradu building comes crashing down through controlled implosion

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Keralaकेरल