आप विधायक अमानतुल्लाह खान के 4 करीबी हिरासत में, ACB अधिकारी से धक्का-मुक्की और मारपीट, देखें वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Published: September 18, 2022 03:07 PM2022-09-18T15:07:33+5:302022-09-18T18:50:31+5:30

दिल्ली पुलिस ने कहा कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) के छापेमारी टीम को अपने कर्तव्य के निर्वहन के दौरान बाधा डालने के आरोप में 4 आरोपी व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। मामले में आगे की जांच जारी है।

WATCH Delhi AAP MLA Amanatullah Khan Supporters Four accused persons apprehended raid party ACB during see video | आप विधायक अमानतुल्लाह खान के 4 करीबी हिरासत में, ACB अधिकारी से धक्का-मुक्की और मारपीट, देखें वीडियो

दिल्ली पुलिस ने इस मामले में एक्शन ले लिया है।

Highlightsसरकारी काम में बाधा डालने पर मामला दर्ज किया गया है।वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।दिल्ली पुलिस ने इस मामले में एक्शन ले लिया है।

नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्लाह खान के समर्थकों ने 16 सितंबर को जामिया नगर में आप विधायक के आवास पर छापेमारी के दौरान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एक अधिकारी के साथ मारपीट की। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में एक्शन ले लिया है। वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

दिल्ली पुलिस ने कहा कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) के छापेमारी टीम को अपने कर्तव्य के निर्वहन के दौरान बाधा डालने के आरोप में 4 आरोपी व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। मामले में आगे की जांच जारी है। सरकारी काम में बाधा डालने पर मामला दर्ज किया गया है।

अदालत ने दिल्ली वक्फ बोर्ड भर्ती में कथित अनियमितता से जुड़े एक मामले में शनिवार को आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्लाह खान को भ्रष्टाचार रोधी शाखा (एसीबी) की चार दिनों की हिरासत में भेज दिया था। विशेष न्यायाधीश विकास ढुल ने एसीबी की एक अर्जी पर यह आदेश जारी किया।

आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुलला खान के आवास पर छापेमारी की कार्रवाई करने गई भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) की टीम को ड्यूटी करने से कथित तौर पर रोकने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मामले में शकील अहमद (45), अफ्सर (20), अनवर (31) और सिकंदर को शनिवार को गिरफ्तार किया गया।

एसीबी ने दिल्ली वक्फ बोर्ड में भर्ती के दौरान की गई कथित अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में शुक्रवार को चार परिसरों में छापेमारी की कार्रवाई की थी और उन्हें गिरफ्तार किया था। खान दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘हमने एसीबी अधिकारियों को उनका काम करने से रोकने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की है और इस प्रकरण में चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

मामले की जांच चल रही है। इस घटना का कथित वीडियो सोशल वीडियो पर वायरल हुआ है, जिसमें कुछ लोगों द्वारा एसीबी अधिकारियों के साथ धक्का-मुक्की करते देखा जा सकता है। वहां मौजूद लोगों में से एक व्यक्ति अधिकारी से पूछता नजर आ रहा है कि ‘‘तुम यहां क्यों आए हो?’’

एसीबी ने बताया कि जब उसकी टीम खान के आवास पर पहुंची तो उनके रिश्तेदारों और जाननेवालों ने उनके अधिकारियों पर हमला कर दिया। एसीबी ने बताया है कि उसने शुक्रवार की कार्रवाई के दौरान खान के आवास से 24 लाख रुपये की नकदी , दो बिना लाइसेंस के हथियार और कुछ कारतूस बरामद किए हैं।

भ्रष्टाचार निरोधी एजेंसी के मुताबिक खान ने दिल्ली वक्फ बोर्ड में नियमों और सरकारी निर्देशों का उल्लंघन कर 32 लोगों की भर्ती की। उन पर एजेंसी ने भ्रष्टाचार और पक्षपात का आरोप लगाया है। खान पर दिल्ली वक्फ बोर्ड की संपत्तियों को गैर कानूनी तरीके से किराए पर देने का भी आरोप है।

Web Title: WATCH Delhi AAP MLA Amanatullah Khan Supporters Four accused persons apprehended raid party ACB during see video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे