Bareilly Gas Cylinder Blast Video: एक के बाद एक 345 से अधिक सिलेंडर में ब्लास्ट?, खतरनाक वीडियो देख खड़े होंगे रोंगटे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 25, 2025 08:18 IST2025-03-25T08:17:13+5:302025-03-25T08:18:25+5:30

Bareilly Gas Cylinder Blast Video: एक के बाद एक 345 से ज्यादा सिलेंडरों में धमाके होने से आसपास के गांवों में अफरा—तफरी का माहौल पैदा हो गया और दहशत व्याप्त हो गयी।

watch Bareilly Gas Cylinder Blast Video 345 cylinders blasted one after other get goosebumps watching dangerous video see pics | Bareilly Gas Cylinder Blast Video: एक के बाद एक 345 से अधिक सिलेंडर में ब्लास्ट?, खतरनाक वीडियो देख खड़े होंगे रोंगटे

file photo

HighlightsBareilly Gas Cylinder Blast Video: महालक्ष्मी गैस एजेन्सी के ट्रक में अज्ञात कारणों से आग लग गयी।Bareilly Gas Cylinder Blast Video: आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी और दहशत फैल गयीBareilly Gas Cylinder Blast Video:  पुलिस के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

Bareilly Gas Cylinder Blast Video: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के बिथरी चैनपुर में सोमवार की दोपहर एक गैस एजेंसी के ट्रक में आग लग गयी, जिससे उसमें लदे 345 से ज्यादा सिलेंडरों में एक के बाद एक हुए जोरदार धमाकों से आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी और दहशत फैल गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र मिश्रा ने संवाददाताओं को बताया कि बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के रजऊ परसपुर गांव के बाहर महालक्ष्मी गैस एजेन्सी के ट्रक में अज्ञात कारणों से आग लग गयी।

 

उन्होंने बताया कि इसके बाद उस पर लदे सिलेंडरों में धमाके होना शुरू हो गये, एक के बाद एक 345 से ज्यादा सिलेंडरों में धमाके होने से आसपास के गांवों में अफरा—तफरी का माहौल पैदा हो गया और दहशत व्याप्त हो गयी। हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

उन्होंने बताया कि धमाकों से घबराये ग्रामीणों ने गैस एजेंसी के गोदाम के आसपास का इलाका खाली करना शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस के अधिकारी और दमकल कर्मी मौके पर पहुंची और करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझायी। स्थानीय लोगों के मुताबिक धमाकों की आवाज तीन किलोमीटर दूर तक सुनायी दी और फटे हुए सिलेंडरों के टुकड़े आधा किलोमीटर दूर खेतों में गिरे।

Web Title: watch Bareilly Gas Cylinder Blast Video 345 cylinders blasted one after other get goosebumps watching dangerous video see pics

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे