Viral Video: जब प्रदर्शनकारियों ने श्रीलंकाई पीएम के बेड पर खेली WWE रेसलिंग, देखें वीडियो

By रुस्तम राणा | Published: July 11, 2022 02:22 PM2022-07-11T14:22:27+5:302022-07-11T14:25:05+5:30

वीडियो में प्रदर्शनकारियों को पेशेवर पहलवानों के रूप में प्रस्तुत करते और एक-दूसरे पर स्टंट का प्रयास करते हुए देखा जा सकता है।

Viral Video WWE Wrestling on Lankan's Prime Minister's bed at Temple Trees | Viral Video: जब प्रदर्शनकारियों ने श्रीलंकाई पीएम के बेड पर खेली WWE रेसलिंग, देखें वीडियो

Viral Video: जब प्रदर्शनकारियों ने श्रीलंकाई पीएम के बेड पर खेली WWE रेसलिंग, देखें वीडियो

Highlightsवीडियो में एक कुश्ती मैच चल रहा है और बैकग्राउंड में कमेंट्री भी हो रही हैइसमें प्रदर्शनकारियों को पेशेवर पहलवानों के रूप में प्रस्तुत किया गया है

Viral Video: श्रीलंका में आर्थिक संकट के चलते हुए भीषण प्रदर्शन का एक और वायरल वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में प्रदर्शनकारी श्रीलंकाई प्रधानमंत्री के आवास 'टेंपल ट्रीज' में मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल, इस वीडियो में वे प्रधानमंत्री के बेड पर WWE रेसलिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो को श्रीलंका ट्वीट ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसमें लिखा गया है -वीडियो - WWE टेंपल ट्रीज पर प्रधानमंत्री के बिस्तर पर कुश्ती। वीडियो दस जुलाई को पोस्ट किया गया है।

वीडियो में एक कुश्ती मैच चल रहा है और बैकग्राउंड में कमेंट्री भी हो रही है। इसमें प्रदर्शनकारियों को पेशेवर पहलवानों के रूप में प्रस्तुत करते और एक-दूसरे पर स्टंट का प्रयास करते हुए देखा जा सकता है।

इससे पहले श्रीलंका के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के आवास पर कब्जा कर रहे प्रदर्शनकारियों के कई वीडियो सामने आए हैं। जिसमें स्विमिंग पूल में डुबकी लगाने, रसोई में भोजन करने, बेडरूम में आराम करने और राष्ट्रपति भवन में जिम में कसरत करने के वीडियो वायरल हुए हैं। प्रदर्शनकारी यहां उनके आवास में मनोरंजन के नए-नए तरीके खोज रहे हैं। 

प्रदर्शनकारियों ने इससे पहले प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के इस्तीफे की पेशकश के बाद भी उनके निजी आवास में आग लगा दी थी। खबर के अनुसार, राष्ट्रपति राजपक्षे 13 जुलाई को पद छोड़ने के लिए सहमत हो गए हैं। प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे ने कहा कि जैसे ही सर्वदलीय सरकार सत्ता संभालने के लिए तैयार होगी, वह इस्तीफा दे देंगे।

श्रीलंकाई सेना प्रमुख जनरल शैवेंद्र सिल्वा ने भी शांति बनाए रखने के लिए लोगों के समर्थन की मांग की है। इस बीच पिछले दो दिनों में चार मंत्रियों ने कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है।

Web Title: Viral Video WWE Wrestling on Lankan's Prime Minister's bed at Temple Trees

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे