Viral Video: जब पेट्रोल पंप पर अचानक लग गई आग, महिला कर्मचारी की हिम्मत को देखकर सब रह गए दंग, चंद सेकेंड में ही आग बुझाई, देखें

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: February 26, 2024 03:00 PM2024-02-26T15:00:30+5:302024-02-26T15:05:48+5:30

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पेट्रेल पंप पर कुछ वाहन तेल लेने के लिए खड़े हैं। सब कुछ सामान्य तरीके से चल रहा होता है तभी एक ई-रिक्शा में आग लग जाती है। आग लगते ही जहां बाकी लोग भाग जाते हैं वहीं पंप पर खड़ी महिला कर्मचारी थोड़ा सा भी विचलित नहीं होती।

Viral Video sudden fire broke out at a petrol pump Female employee extinguished | Viral Video: जब पेट्रोल पंप पर अचानक लग गई आग, महिला कर्मचारी की हिम्मत को देखकर सब रह गए दंग, चंद सेकेंड में ही आग बुझाई, देखें

घटना का स्क्रीनशॉट

Highlightsपेट्रोल पंप पर अचानक लग गई आगआग लगते ही जहां बाकी लोग भाग जाते हैं वहीं पंप पर खड़ी महिला कर्मचारी थोड़ा सा भी विचलित नहीं होती

Viral Video: अगर अचानक आग लग जाए तो सबसे पहले व्यक्ति वहां जान बचा के भागने की कोशिश करता है। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो अपने फर्ज को सबसे ऊपर रखते हैं और मुश्किल से मुश्किल स्थिति में भी घबराते नहीं हैं। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पेट्रोल पंप पर काम करने वाली महिला कर्मचारी की दरियादिली और हिम्मत को देखकर हर कोई दंग है।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पेट्रेल पंप पर कुछ वाहन तेल लेने के लिए खड़े हैं। सब कुछ सामान्य तरीके से चल रहा होता है तभी एक ई-रिक्शा में आग लग जाती है। आग लगते ही जहां बाकी लोग भाग जाते हैं वहीं पंप पर खड़ी महिला कर्मचारी थोड़ा सा भी विचलित नहीं होती। वह तुरंत आग बुझाने वाला यंत्र उठाती है और चंद सेकेंड में ही आग बुझा देती है।अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। 

दरअसल आग लगने के बाद जो अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न होती है उसमें हिम्मत और धैर्य रखकर बड़े नुकसान से बचा जा सकता है। पेट्रोल पंप, स्टेशन, होटल जैसी जगहों पर अग्निशमन यंत्र उपलब्ध होता है लेकिन बहुत सारे लोग इसे चलाना नहीं जानते। विभिन्न प्रकार की आग से निपटने के लिए विभिन्न प्रकार के अग्निशामक यंत्र तैयार किए जाते हैं। आपातकालीन स्थिति के दौरान अग्निशामक यंत्रों का कुशलतापूर्वक उपयोग करने के लिए उनका सही उपयोग भी सीखना चाहिए।

ध्यान रखें कि जब आप आग से लड़ने का प्रयास करें तो यह महत्वपूर्ण है कि आप आग से कम से कम एक मीटर दूर रहें। इसके अलावा, अग्निशमन यंत्र का उपयोग तभी करें जब आग अभी प्रारंभिक अवस्था में हो। इसके बाद अग्निशमन यंत्र के नोजल को आग के आधार पर इंगित करें। अग्निशामक यंत्र के हैंडल को दबाकर उसकी सामग्री को छोड़ें। जब तक आग बुझ न जाए, आग बुझाने वाले यंत्र को आग के आधार पर एक तरफ से दूसरी तरफ घुमाएं।

Web Title: Viral Video sudden fire broke out at a petrol pump Female employee extinguished

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे