वीडियो: कोरोना टेस्ट से इन्कार करने पर चीनी महिला के साथ हुई जबरदस्ती, टेस्टिंग सेंटर में फर्श पर लिटाकर-घुटने से दबा कर ऐसे की गई जांच

By आजाद खान | Published: May 6, 2022 04:06 PM2022-05-06T16:06:59+5:302022-05-06T16:09:53+5:30

चीन में कोरोना के हालात को देखते हुए एशियाई खेल 2022 को भी स्थगित कर दिया गया है। वहीं चीन के शहर शंघाई में करीब एक महीने से लॉकडाउन भी चल रहा है।

viral video shows how Coercion done with Chinese woman for refusing corona test was done by kneeling on floor testing center shanghai beijing | वीडियो: कोरोना टेस्ट से इन्कार करने पर चीनी महिला के साथ हुई जबरदस्ती, टेस्टिंग सेंटर में फर्श पर लिटाकर-घुटने से दबा कर ऐसे की गई जांच

फोटो सोर्स: सोशल मीडिया

Highlightsकोरोना टेस्ट को लेकर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो के बारे में यह दावा किया जा रहा है कि यह चीन का वीडियो है। वायरल इस वीडियो में एक महिला को जबरन सुलाकर टेस्ट किया जा रहा है।

बीजिंग:चीन में कोरोना से परेशान लोगों के कई वीडियो सामने आ रहे हैं। ऐसे में एक और वीडियो सामने आया है जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो चीन का है जहां लोगों को जबरन कोरोना टेस्ट करवाया जा रहा है। वीडियो में यह देखा जा रहा है कि एक महिला को फर्श पर सुलाकर उसका कोरोना टेस्ट करवाया जा रहा है। यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो के सामने आने से लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। आपको बता दें कि चीन के शंघाई में पिछले एक महीने से लॉकडाउन है और अब इतनी जल्दी यह लॉकडाउन खत्म होते नहीं दिख रहा है। 

क्या दिखा वायरल वीडियो में

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह वीडियो चीन का है जहां पर एक महिला को जबरन कोरोना टेस्ट कराने के लिए मजबूर किया जा रहा है। वीडियो में यह देखा जा रहा है कि कैसे एक महिला टेस्टिंग सेंटर के फर्श पर सोई हुई है और उस पर एर शख्स जबरन उसे पकड़े हुए है। इसमें आगे यह भी देखा जा रहा है कि महिला उस शख्स का विरोध कर रही है और टेस्ट कराने से इन्कार कर रही है, लेकिन वह शख्स महिला की एक नहीं सुन रहा है और उसका जबरन मुंह खोल रहा है। वायरल इस वीडियो में यह भी देखा गया है कि वह शख्स महिला का हाथ अपने पैरों से दबा रहा है और उसका मुंह बार बार खोल रहा है ताकि स्वास्थ्यकर्मी स्वाब का नमूना ले पाए। महिला के साथ टेस्ट के नाम पर जैसी जबरदस्ती की जा रही है वह काफी भयावह है। वीडियो के देखने के बाद एक यूदर ने कहा, "कितना भयावह है कि वे कैसे गरीब लोगों को अपने वश में कर लेते हैं। यह सब दुखद है, बिल्कुल असहनीय है।"

चीन में कोरोना का ताजा हाल

कोरोना के चलते चीन की राजधानी बीजिंग ने 40 से अधिक मेट्रो स्टेशनों (नेटवर्क के लगभग दसवें हिस्से) और 158 बस मार्गों को बंद कर दिया है। बताया जा रहा है कि चीन के शंघाई शहर में करीब एक महीने से लॉकडाउन चल रहा है और यह कब खत्म होगा इसकी कोई सीमा नहीं है। चीन में कोरोना के मामले इतने बढ़ गए हैं कि इसको देखते हुए एशियाई खेल 2022 को भी स्थगित कर दिया गया है। यह जानकारी समाचार एजेंसी एएफपी ने चीनी मीडिया के हवाले से दी है। आपको बता दें कि चीन में यह खेल सितबंर के महीने में होने वाला था। 
 

Web Title: viral video shows how Coercion done with Chinese woman for refusing corona test was done by kneeling on floor testing center shanghai beijing

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे