ये क्या! दिल्ली एयरपोर्ट के पास ओवरब्रिज के नीचे फंस गया एयर इंडिया का विमान, वीडियो वायरल, जानें क्या है माजरा

By विनीत कुमार | Published: October 3, 2021 03:55 PM2021-10-03T15:55:09+5:302021-10-03T15:55:09+5:30

एयर इंडिया के एक विमान के हाईवे पर ओवरब्रिज के नीचे फंसे होने का वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि ये बात सामने आई है कि ये खराब विमान था जिसे बेच दिया गया था।

Viral video scrapped Air India plane stuck under foot overbridge near Delhi Airport | ये क्या! दिल्ली एयरपोर्ट के पास ओवरब्रिज के नीचे फंस गया एयर इंडिया का विमान, वीडियो वायरल, जानें क्या है माजरा

ओवरब्रिज के नीचे फंसा विमान (फोटो- वीडियो ग्रैब)

Highlightsदिल्ली एयरपोर्ट के पास का वीडियो, फुट ओवरब्रिज के नीचे फंसा नजर आया एयर इंडिया का विमानएयर इंडिया का कहना है कि ये खराब विमान है और उसने उसे बेच दिया है।खरीदने वाले के द्वारा ले जाए जाने के दौरान ओवरब्रिज के नीचे फंस गया विमान।

नई दिल्ली: एयर इंडिया हाल में काफी चर्चा में रहा है। खासकर इसके अधिग्रहण को लेकर इसी हफ्ते ये खबर आई थी कि टाटा ग्रुप ने बोली जीत ली है। बाद में सरकार ने मीडिया में आई खबरों को गलत बताया था। इन सबके बीच रविवार सुबह एयर इंडिया से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

इस वीडियो में एयर इंडिया का विमान किसी सड़क पर ओवरब्रिज के नीचे फंसा हुआ नजर आ रहा है। आसपास से गाड़ियां गुजर रही हैं और बताया गया कि वीडियो दिल्ली एयरपोर्ट के करीब दिल्ली-गुरुग्राम हाईवे का है। हालांकि वीडियो देखने के बाद यूजर्स ये सोचकर अचरज में पड़ गए कि आखिर विमान हाईवे पर कैसे पहुंचा?

ओवरब्रिज के नीचे फंसा विमान, क्या है माजरा?

ओवरब्रिज के नीचे विमान कैसे पहुंच गया और ये पूरा मामला क्या है, इस बारे में जानने से पहले आप ये वीडियो जरूर देख लीजिए।

टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार दरअसल पूरे मामले पर एयरलाइन ने पुष्टि की है कि ये कोई दुर्घटना नहीं है। ये एक पुराना खराब हो चुका विमान था जिसे एयर इंडिया द्वारा बेचा गया था और विमान के मालिक द्वारा उसे कहीं और ले जाया जा रहा था।

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, 'यह एक पुराना खराब हो चुका विमान है जिसे हम पहले ही बेच चुके हैं। हमारे पास कोई अतिरिक्त जानकारी नहीं है क्योंकि जिसे ये बेचा गया, वह आगे की घटना पर कुछ बता सकता है।'

वहीं, दिल्ली हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने कहा कि इस घटना में कोई सक्रिय विमान शामिल नहीं है। उन्होंने कहा, 'विमान निश्चित रूप से दिल्ली हवाई अड्डे के बेड़े से संबंधित नहीं है और वीडियो में यह बिना विंग्स के दिख रहा है। ऐसा लगता है कि यह एक खराब विमान है और ड्राइवर ने इसे ले जाते समय ऊंचाई को लेकर सही अनुमान नहीं लगा सका।'

साल 2019 में भी इसी तरह की एक घटना हुई थी जब खराब हो चुका इंडिया पोस्ट विमान ले जा रहा एक ट्रक पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में एक पुल के नीचे फंस गया था।

Web Title: Viral video scrapped Air India plane stuck under foot overbridge near Delhi Airport

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे