Viral Video: चिंपैंजी मां ने देखते ही नवजात बच्चे को लगा लिया गले, पूरा चिड़ियाघर हुआ इमोशनल

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: November 21, 2022 05:42 PM2022-11-21T17:42:00+5:302022-11-21T17:48:50+5:30

अमेरिका के सिडगविक काउंटी चिड़ियाघर में मादा चिंपैंजी महले ने जब पहली बार अपने नवजात बच्चे को देखा तो उसको फौरन उठाया और अपनी कोख में छुपा लिया।

Viral Video: On seeing the chimpanzee mother hugged the newborn child, the whole zoo became emotional | Viral Video: चिंपैंजी मां ने देखते ही नवजात बच्चे को लगा लिया गले, पूरा चिड़ियाघर हुआ इमोशनल

ट्विटर से साभार

Highlightsअमेरिका के सिडगविक काउंटी चिड़ियाघर में बेहद इमोशनल पल हुआ कैमरों में कैदमादा चिंपैंजी ने पहली बार अपने नवजात को देखते ही उठाया और अपनी कोख में छुपा लियामादा चिंपैंजी महले और उसके बेटे के मिलन का यह वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है

न्यूयॉर्क: मां-बेटे का संबंध केवल मानव सभ्यता में ही नहीं बल्कि जानवरों में भी उतना ही प्रभावी और असरदार रिश्तों की श्रेणी में आता है। हम अक्सर अपने आसपास गाय, बंदर और कुत्तों को देखते हैं, उनमें मां-बेटे के बीच गजब की बॉन्डिंग दिखाई देती है। कुछ इसी तरह का नजारा बीते 18 नवंबर को अमेरिका के सिडगविक काउंटी चिड़ियाघर में दिखाई दिया। जब एक मादा चिंपैंजी ने जब पहली बार अपने नवजात बच्चे को देखा तो उसको फौरन उठाया और अपनी कोख में छुपा लिया।

सेडगविक काउंटी चिड़ियाघर में चिंपैंजी मां का नाम महले है। महले और उसके बेटे के मनमोहक मिलन का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। ट्विटर पर Buitengebieden नाम के यूजर ने मादा चिंपाजी के उस 41 सेकेंड के वीडियो को साझा किया है, जिसे अब तक 21 हजार लोगों ने रिट्विट किया है। इस ट्वीट के कैप्शन में यूजर ने लिखा है, "सेडगविक काउंटी चिड़ियाघर में एक चिंपाजी के बच्चे का जन्म हुआ था, उस बच्चे को कुछ दिनों के लिए ऑक्सीजन पर रखना पड़ा था। यही वह क्षण है जब मां और उसका बच्चा फिर से मिल गए।"

इस संबंध में सेडगविक काउंटी चिड़ियाघर के कर्मचारियों ने बताया कि चिंपैंजी मां ने जब बच्चे को जन्म दिया तो वह ठीक से सांस नहीं ले पा रहा था, इसलिए डॉक्टरों ने उसे दो दिनों तक अस्पताल में रखने का फैसला किया। सेडगविक काउंटी चिड़ियाघर ने चिंपैंजी महले के बेटे का नाम कुचेज़ा रखा है।

चिड़ियाघर के पशु स्वास्थ्य निदेशक डॉ हीथर एरेन्स ने बताया कि महले के बच्चे की डिलेवरी में मानव चिकित्सा डॉक्टरों ने भी मदद की। डॉ। एरेन्स के मुताबिक चिड़ियाघर के कर्मचारियों और और मानव चिकित्सा डॉक्टरों की टीमवर्क बहुत बेहतरीन काम किया, जिसके कारण आज महले और उसका बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं।

Web Title: Viral Video: On seeing the chimpanzee mother hugged the newborn child, the whole zoo became emotional

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे