Viral Video: ड्रोन को बना दिया 'उड़ने वाली चुड़ैल', जिसने भी देखा सर पर पांव रखकर भागा, रोंगटे खड़ा करने वाला वीडियो देखिए
By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: September 2, 2024 11:55 IST2024-09-02T11:53:46+5:302024-09-02T11:55:07+5:30
Viral Video: हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया जिसमें ड्रोन का ऐसा इस्तेमाल किया गया जिसे देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। दरअसल कुछ लोगों ने मजाक के लिए ड्रोन को उड़ती हुई चुड़ैल बना दिया।

मजाक के लिए ड्रोन को उड़ती हुई चुड़ैल बना दिया
Viral Video: ड्रोन का इस्तेमाल मौजूदा समय में आम बात हो गई है। निगरानी हो या वीडियो शूटिंग हर जगह ड्रोन का इस्तेमाल हो रहा है। कुछ देशों में तो सामान की डिलिवरी भी ड्रोन से होने लगी है। लेकिन हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया जिसमें ड्रोन का ऐसा इस्तेमाल किया गया जिसे देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। दरअसल कुछ लोगों ने मजाक के लिए ड्रोन को उड़ती हुई चुड़ैल बना दिया। इसमें सफेद कपड़े और कुछ लाइटें ऐसे लगाई जैसे हवा में कोई औरत उड़ रही हो। फिर क्या था जिसने भी ये नजारा देखा उल्टे पांव भाग खड़ा हुआ।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि रात के समय एक ड्रोन की मदद से बनाया गया पुतला सड़क पार कर रहा है। कुछ समय बाद ये एक सुनसान इलाके में पहुंचता है। यहां एक आदमी सीढ़िया चढ़ रहा है। जैसे ही वह ऊपर पहुंचता है उसके सामने अचानक से एक चुड़ैल प्रकट हो जाती है। ये नजारा कुछ वैसा ही है जैसा हॉरर फिल्मों में होता है। फिर तो सीढ़ियां चढ़ रहा आदमी उल्टे पांव भाग खड़ा होता है।
This is the best use for of a drone I've ever seen 😭 pic.twitter.com/i8yRD9Pj0m
— internet hall of fame (@InternetH0F) September 1, 2024
प्रैंक वीडियो में आगे दिखाया गया है कि सुनसान सड़क पर एक महिला टैक्सी का इंतजार कर रही है। यहां जब अचानक से ड्रोन की मदद से बनाई गई चुड़ैल पहुंचती है तो वह भाग खड़ी होती है। भले ही ऐसे प्रैंक करने वालों को मजा आया हो लेकिन कुछ यूजर्स ने इसके लिए नाराजगी भी जताई है। एक यूजर ने लिखा कि मेरे लिए यह एक क्रूर मजाक है। मान लीजिए कि पीड़ित को दिल का दौरा पड़ जाए या भागने में खतरनाक चोट आ जाए तो क्या होगा। मैं व्यक्तिगत रूप से इसमें कोई मजा नहीं देखता हूं। ऐसे प्रैंक करने से पहले कई बार सोचें।
कुछ लोगों ने ये भी कहा है कि ड्रोन बहुत आवाज करते हैं और उनका शोर बहुत दूर से ही सुना जा सकता है। इसलिए कोई इतना डरे ये संभव नहीं है। लोगों ने ये भी कहा कि कृपया इस तरह की शरारतें न करें, इससे किसी को ठेस पहुंच सकती है और कोई बड़ी घटना या दुर्घटना हो सकती है। ऐसा करने से पहले सावधान रहें।