Viral Video: राशन कार्ड में दत्ता' की जगह 'कुत्ता' लिखा था, शख्स अधिकारी के सामने लगा भोंकने

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: November 19, 2022 09:34 PM2022-11-19T21:34:11+5:302022-11-19T21:41:13+5:30

पश्चिम बंगाल के बांकुरा जिले में राशन विभाग ने श्रीकांत दत्ता नामक शख्स के उपनाम में दत्ता की जगह कुत्ता लिख दिया था। जिससे नाराज शख्स ने अधिकारी को उसकी कार समेत रास्ते में घेर लिया और कुत्ते की तरह भोंककर अपनी व्यथा सुनाने लगा।

Viral Video: 'Dog' was written in the ration card instead of 'Datta', the person started barking in front of the officer | Viral Video: राशन कार्ड में दत्ता' की जगह 'कुत्ता' लिखा था, शख्स अधिकारी के सामने लगा भोंकने

ट्विटर से साभार

Highlightsबंगाल के बांकुरा में राशन विभाग ने श्रीकांत दत्ता के उपनाम में दत्ता की जगह कुत्ता लिख दिया थाइस बात से नाराज श्रीकांत दत्ता संबंधित अधिकारी को घेरकर कुत्ते की तरह भोंकने लगे श्रीकांत दत्ता द्वारा कुत्ते की तरह भोंककर विरोध जताए जाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है

बांकुरा:पश्चिम बंगाल में सरकारी राशन के महकमे ने एक आदमी के राशन कार्ड में ऐसी चूक कर दी कि पीड़ित शख्स ने उसी चूक को हथियार बना लिया और विभागीय अधिकारियों पर उसी शब्द से हमला कर दिया। जी हां, बंगाल के बांकुरा जिले में राशन विभाग ने ऐसी गलती कर दी कि पीड़ित श्रीकांत दत्ता को अधिकारियों के सामने कुत्ते की आवाज में भोंकना पड़ा। दरअसल राशन कार्ड में श्रीकांत दत्ता की जगह श्रीकांत 'कुत्ता' लिख दिया गया था।

इस बात से आहत श्रीकांत दत्ता सारे कागज समेत राशन विभाग पहुंचे और भूल-सुधार के लिए कहने लगे लेकिन उनकी अर्जी को कर्मचारियों ने मसखरेपन में लिया। उसके बाद तो गुस्से से आग बबूला श्रीकांत दत्ता ने राशन विभाग के उच्च अधिकारी को उनके कार के सामने घेर लिया और कुत्ते की आवाज निकालते हुए अपनी राम कहानी सुनाने लगे।

श्रीकांत दत्ता के इस बर्ताव से भौचक अधिकारी को पहले तो मामला समझ में ही नहीं आया लेकिन जब छोड़े समय के बाद उन्हें सारा माजरा पता चला तो उन्होंने श्रीकांत दत्ता के नाम सुधार के एप्लिकेशन को अपने पास रख लिया और फौरन उस पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। लेकिन मजे की बात यह है कि सरकारी अधिकारी के कार को दत्ता द्वारा घेरे जाने और कुत्ते की तरह भौंकता का किसी ने वीडियो बना लिया, जो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक यह पूरा वाकया बांकुड़ा जिले के बांकुड़ा-2 प्रखंड के बीकना ग्राम पंचायत का है। यहां के केशियाकोले गांव के रहने वाले श्रीकांत दत्ता के साथ राशन विभाग की ओर से यह भारी चूक की गई थी। जिसके लिए उन्हें कुत्ते की तरह भोंककर अपना विरोध दर्ज कराना पड़ा।

घटना के बारे बात करते हुए श्रीकांत दत्ता ने कहा, “मैंने राशन कार्ड के लिए आवेदन किया था, पहले चरण में जब मुझे राशन कार्ड मिला, तो मैंने देखा कि श्रीकांत दत्ता की जगह कार्ड पर श्रीकांत मंडल लिखा है। उसके बाद मैंने सुधार के लिए अर्जी दी, जिसके बाद राशन कार्ड पर मेरा नाम लिखा गया श्रीकांति कुमार कुत्ता।"

उन्होंने कहा, "राशन विभाग ने मुझे इंसान से सीधे कुत्ता बन दिया। राशन कार्ड पर कैसे कोई श्रीकांति कुमार कुत्ता लिख सकता है।" श्रीकांत दत्ता ने कहा कि सरकारी शिविर में संयुक्त बीडीओ की कार को रोका और उनसे पूछा कि दत्ता कुत्ता कैसे बन गया, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।

श्रीकांत दत्ता ने कहा कि कैसे कोई उपनाम दत्ता की जगह कुत्ता लिख सकता है। ये मेरा ‘सामाजिक अपमान’ है और इसके लिए मैं सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ूंगा, उनके खिलाफ एक्शन होना चाहिए।

Web Title: Viral Video: 'Dog' was written in the ration card instead of 'Datta', the person started barking in front of the officer

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे