VIRAL VIDEO: मां ने जोखिम में डाली बच्चे की जान! कुएं की बाड़ पर बैठकर मासूम को एक हाथ से पकड़े महिला ने बनाई रील

By मनाली रस्तोगी | Published: September 20, 2024 12:43 PM2024-09-20T12:43:35+5:302024-09-20T12:43:35+5:30

वीडियो में महिला लापरवाही से बच्चे को पकड़कर कैमरे के सामने पोज देती हुई नजर आ रही है, बिना इस बात पर विचार किए कि इस कृत्य में संभावित जोखिम शामिल था। वह रील में लगी हुई थी जबकि बच्चे ने उसके पैर को कसकर पकड़ लिया था।

Viral Reel Shows Child Hanging As Mother Holds Her With One Hand While Posing Sitting On Well's Fence | VIRAL VIDEO: मां ने जोखिम में डाली बच्चे की जान! कुएं की बाड़ पर बैठकर मासूम को एक हाथ से पकड़े महिला ने बनाई रील

VIRAL VIDEO: मां ने जोखिम में डाली बच्चे की जान! कुएं की बाड़ पर बैठकर मासूम को एक हाथ से पकड़े महिला ने बनाई रील

आजकल लोगों के बीच सोशल मीडिया का क्रेज काफी बढ़ गया है। ऐसे में लोग कई बार अपनी या दूसरों की जान जोखिम में डालकर वीडियो बनाते हैं, जिससे कई बार ऐसे नुकसान हो जाते हैं, जिनकी भरपाई जीवनभर नहीं हो सकती। इसी क्रम में सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें एक मां अपने बच्चे की जान जोखिम में डालकर वीडियो बनाते हुए नजर आ रही है।

वीडियो में महिला लापरवाही से बच्चे को पकड़कर कैमरे के सामने पोज देती हुई नजर आ रही है, बिना इस बात पर विचार किए कि इस कृत्य में संभावित जोखिम शामिल था। वह रील में लगी हुई थी जबकि बच्चे ने उसके पैर को कसकर पकड़ लिया था। डांस मूव्स करने के लिए वह बार-बार बच्चे से अपना हाथ हटाती नजर आ रही थी।

वीडियो की शुरुआत में एक महिला कुएं के किनारे बैठी हुई है और बुनियादी डांस मूव्स कर रही है। वह वहां एक बच्चे के साथ बैठी थी, जो उसका अपना बताया जा रहा है। जब महिला जोखिम भरे स्थान पर रील के लिए लापरवाही से पोज़ दे रही थी तो छोटे बच्चे को बहुत खतरनाक स्थिति में देखा गया। संगीत की धुन बजाते और रील बनाते समय बच्चे को उसकी जांघ पकड़ते हुए देखा गया।

Web Title: Viral Reel Shows Child Hanging As Mother Holds Her With One Hand While Posing Sitting On Well's Fence

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे