वीडियो: हथिनी से मिलन के लिए मतवाले हाथी ने मचाया 'गदर', पलट दी पूरी जीप, जान बचाकर भागे सभी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 1, 2021 01:30 PM2021-12-01T13:30:42+5:302021-12-01T13:31:05+5:30

दक्षिण अफ्रीका का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें एक गुस्सैल हाथी जीप को धकेलता और पलटता नजर आ रहा है। ये पूरी घटना एक सफारी क्षेत्र की है।

video South Africa elephant made ruckus overturned safari jeep | वीडियो: हथिनी से मिलन के लिए मतवाले हाथी ने मचाया 'गदर', पलट दी पूरी जीप, जान बचाकर भागे सभी

गुस्सैल हाथी से बाल-बाल बची जान (फोटो- वीडियो ग्रैब)

Highlightsदक्षिण अफ्रीका के क्रूगर नेशनल पार्क की घटना, ट्रेनिंग के लिए पहुंचा था छात्रों का दल।दल जब रास्ते से गुजर रहा था, उसी दौरान हथिनी के लिए मतवाले हाथी ने कर दिया हमला।छात्र-छात्राओं का दल किसी तरह अपनी जान बचाने में कामयाब रहा, बाद में जीप को भी निकाल लिया गया।

केपटाउन: दक्षिण अफ्रीका में जानवरों के लिए आरक्षित क्षेत्र में ट्रेनिंग के लिए छात्रों का एक ग्रुप पर उस समय खतरे में पड़ गया जब 6 टन वजनी एक हाथी ने उनकी जीप पर हमला कर दिया। बताया जा रहा कि हाथी उस समय एक हथिनी के लिए मतवाला था और उसी समय ये ग्रुप वहां पहुंच गया। ये घटना रविवार को क्रूगर नेशनल पार्क में हुई।

हथिनी से मिलन के लिए मतवाला था हाथी

पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें नर हाथी उस जीप को रौंदता नजर आ रहा है जिसमें छात्र-छात्राओं का दल सवार था। बताया जा रहा है कि ट्रेनिंग के लिए आए दल के लोग खुली छत वाले जीप पर सवार थे और संकरी सड़क से गुजर रहे थे।

डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार 13 फुट लंबा ये हाथी अपने झुंड में यौन संबंध बनाने वाला नर है। जीप जब हाथियों के इस इलाके में पहुंची तो हाथी दरअसल हथिनी के साथ मिलन के लिए मतवाला था। ऐसे में इन लोगों को आता देख वह आक्रामक हो गया और जीप पर हमला बोल दिया।

हाथ ने जोर-जोर से चिघाड़ना शुरू कर दिया और अपनी सूंड से जीप को पलट दिया। छात्र-छात्राओं को कैसे भी अपनी जान बचाकर जीप से निकलकर भागना पड़ा। गनीमत ये रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई। छात्र-छात्राओं का दल दक्षिण अफ्रीका का ही था।

पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना

इससे पहले 2018 में ऐसी ही एक घटना हुई थी जब एक शीर्ष सफारी रेंजर मार्क लॉटेनबैक को सेक्स के लिए बेचैन हाथी ने मार दिया था। हाथ तब एक गेम पार्क में घुस गया था और 33 साल के मार्क को उसने कुचल दिया था। 

मार्क ने गुस्से से पागल हाथी को तब वहां से हटाने की कोशिश की थी और यही उनके लिए नुकसानदेह साबित हुआ। मार्क को 'गंभीर चोट' आई थी और उनकी मौत हो गई थी।

बता दें कि अमूमन हाथी 70 साल तक जीवित रहते हैं और जब गुस्से में हमला करते हैं तो 25 मील प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ सकते हैं। हाथी जब भी हमला करे तो आड़े-तिरछे यानी जिगजैग तरीके से भागना एक बेहतर उपाय होता है।

Web Title: video South Africa elephant made ruckus overturned safari jeep

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे