वीडियो: ब्राजील के छोटे से बच्चे की फुटबॉल स्किल देखकर दबा लेंगे दांतों तले अंगुली, पेले-मराडोना से हो रही है तुलना

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: July 10, 2022 05:05 PM2022-07-10T17:05:43+5:302022-07-10T17:13:50+5:30

ब्राजील के एक नन्हें फुटबॉलर ने ऐसी अदा दिखाई, जिसे देखकर सभी उसकी कला के कायल हो गये। पांच साल का बच्चा जिस तरह से फुटबॉल को लेकर कलाबाजियां कर रहा है, उसे देखने के बाद बड़े-बड़े लोग हैरत में हैं। 

Video: Seeing the football skills of a small Brazilian child, he will press his fingers under his teeth, Pele-Maradona is being compared | वीडियो: ब्राजील के छोटे से बच्चे की फुटबॉल स्किल देखकर दबा लेंगे दांतों तले अंगुली, पेले-मराडोना से हो रही है तुलना

वीडियो: ब्राजील के छोटे से बच्चे की फुटबॉल स्किल देखकर दबा लेंगे दांतों तले अंगुली, पेले-मराडोना से हो रही है तुलना

Highlightsब्राजील में पेले, रोनाल्डो से लेकर कई महान फुटबॉलर पैदा हुए हैं लेकिन पांच से इस बच्चे ने जिस तरह के फुटबॉल की जादूगरी दिखाई कि सभी हैरान हैंयही कारण है कि ब्राजील में फुटबॉल को लोगों की जीवन रेखा कहा जाता है

ब्राजील: महान खिलाड़ी पेले से लेकर रोनाल्डो, रॉबर्टो कार्लोस, कार्लोस अल्बर्टो और आज के दौर में नेमार जैसे न जाने कितने फुटबॉल खिलाड़ी ब्राजील में पैदा हुए, जिन्होंने ग्राउंड पर ऐसा खेल दिखाया, जिससे न केवल ब्राजील बल्कि पूरी दुनिया इन खिलाड़ियों पर फिदा रहती है।

ब्राजील की फुटबॉल टीम विश्व की एकमात्र ऐसी टीम है, जिसने अब तक के सभी विश्वकप फुटबॉल में भाग लिया है। फीफा विश्व कप के इतिहास में अपना अलग मुकाम रखने वाली ब्राजील की टीम में आखिर ऐसा क्या है कि दुनिया के करोड़ों फुटबॉल प्रेमी उनके दीवाने हैं।

सोचने वाली बात है कि आखिर ऐसी क्या बात है ब्राजील की मिट्टी में वहां लगभग हर घर में फुटबॉल खेलने वाले पाये जाते हैं। ब्राजीलवासियों के बचपन से लेकर जवानी तक पहले और आखिरी प्रेम के तौर पर फुटबॉल को ही माना जाता है। यही कारण है कि ब्राजील के छोटे-छोटे बच्चे भी उसी शिद्दत से फुटबॉल खेलते हैं, जैसा की वहां के युवा खेलते हैं। 

कुछ उसी तरह का नजारा उस समय पेश आया, जब ब्राजील के एक नन्हें फुटबॉल जादूगर ने ऐसी अदा दिखाई, जिसे देखकर सभी उसकी कला के कायल हो गये। पांच साल का बच्चा जिस तरह से फुटबॉल को लेकर कलाबाजियां कर रहा है, उसे देखने के बाद बड़े-बड़े लोग हैरत में हैं। 

बीते 8 जुलाई को सोशल प्लेटफॉर्म ट्विटर पर तानसु येन नाम के एक यूजर ने उस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, "ब्राजील में एक ऐसी फुटबॉल बनी है जो जमीन से उठने के बाद जमीन पर नहीं गिरती है।"

इस वीडियो को अब तक डेढ़ लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं। वहीं 22 हजार से अधिक लोगों ने इस वीडियो को रिट्विट किया है और ढ़ाई हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो पर कमेंट किया है।

Web Title: Video: Seeing the football skills of a small Brazilian child, he will press his fingers under his teeth, Pele-Maradona is being compared

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे