वीडियोः आगरा में बीच चौराहे किन्नर ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी को मारे थप्पड़, दी गालियां; सिहापी ने भी मारा तो कपड़े उतार..
By अनिल शर्मा | Published: May 26, 2023 09:18 AM2023-05-26T09:18:45+5:302023-05-26T09:28:11+5:30
जिस कॉन्स्टेबल से किन्नरों का विवाद हुआ उसका नाम प्रभात कुमार है। प्राथमिकी में सिपाही प्रभात कुमार ने कहा है कि टेढ़ी बगिया चौराहे के पास दो व्यक्ति और एक किन्नर शराब पी रहे थे। जब उन्हें शराब पीने से रोका गया, तो उन्होंने पुलिसकर्मी के साथ मारपीट की व उसकी वर्दी फाड़ दी।

वीडियोः आगरा में बीच चौराहे किन्नर ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी को मारे थप्पड़, दी गालियां; सिहापी ने भी मारा तो कपड़े उतार..
आगरा के टेढ़ी बगिया चौराहे का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें एक किन्नर द्वारा ट्रैफिक पुलिसकर्मी को थप्पड़ मारते, उसे भद्दी गालियां देते नजर आ रहा है। वहीं एक अन्य वीडियो भी सामने आया है जिसमें ट्रैफिक पुलिसकर्मी किन्नर को बीच सड़क थप्पर मारते नजर आ रहा है। पुलिसकर्मी की तहरीर पर थाना ट्रांस यमुना में मुकदमा दर्ज किया गया है।
दरअसल इस विवाद के पीछे की वजह सड़क चौराह पर किन्नरों के शराब पीना बताया जा रहा है। पुलिसकर्मी के मुताबिक, किन्नर चौराहे पर शराब पी रहे थे। मना करने पर विवाद हो गया जिसके बाद नौबत हाथापाई तक पहुंच गई। इसके दो वीडियो सामने आए हैं। एक में किन्नर पुलिसकर्मी को थप्पड़ मारते, उसके वर्दी को नोचते, गाली देते नजर आ रहा है।
आगरा
— Sumit Sharma (@sumit_news18) May 24, 2023
किन्नर को थप्पड़ मारने पर हंगामा
ट्रैफिक कर्मी से शिकायत करने पहुंचा था किन्नर,
ट्रैफिक कर्मी ने जड़ दिया किन्नर को थप्पड़,
किन्नर का रोड पर जबरदस्त हंगामा,वीडियो सोशल मीडिया में हो रहा वायरल,
किन्नर का रोड जाम कर हंगामा जारी
ट्रांस यमुना के टेड़ी बगिया चौराहे का मामला.… pic.twitter.com/LWjeStCI7O
ट्रैफिक पुलिसकर्मी जब वहां से जाने लगता है, तो पीछे से किन्नर फिर से उसके ऊपर हमला करता है। वहीं इस वीडियो में दर्जनों लोग इस मामले को देखते हुए नजर आ रहे हैं।वहीं एक अन्य वीडियो में पुलिसकर्मी के पास पहुंचकर दूसरे किन्नर द्वारा कुछ कहने के बाद पुलिसकर्मी उसे थप्पड़ जड़ देता है। इसके बाद वह बीच सड़क कपड़े उतारकर हंगामा करने लगता है।
#आगरा।किन्नर को थप्पड़ मारने पर हंगामा, ट्रैफिक कर्मी से किसी बात को लेकर शिकायत करने पहुंचा था किन्नर।ट्रैफिक कर्मी ने जड़ दिया थप्पड़, किन्नर ने भी सिपाही पर हाथ छोड़ा जबरदस्त हंगामा वीडियो सोशल मीडिया में हो रहा वायरल ट्रांस यमुना के टेड़ी बगिया चौराहे का मामला @Uppolicepic.twitter.com/0TH9PjHCt5
— Osama Razvi, اسامہ ریزوی (@razvi_osama) May 24, 2023
जिस कॉन्स्टेबल से किन्नरों का विवाद हुआ उसका नाम प्रभात कुमार है। एफआईआर के अनुसार सिपाही प्रभात कुमार का कहना है कि टेढ़ी बगिया चौराहे के पास दो व्यक्ति और एक किन्नर शराब पी रहे थे। जब उन्हें शराब पीने से रोका गया, तो उन्होंने पुलिसकर्मी के साथ मारपीट की व उसकी वर्दी फाड़ दी।