वीडियोः आगरा में बीच चौराहे किन्नर ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी को मारे थप्पड़, दी गालियां; सिहापी ने भी मारा तो कपड़े उतार..

By अनिल शर्मा | Published: May 26, 2023 09:18 AM2023-05-26T09:18:45+5:302023-05-26T09:28:11+5:30

जिस कॉन्स्टेबल से किन्नरों का विवाद हुआ उसका नाम प्रभात कुमार है। प्राथमिकी में सिपाही प्रभात कुमार ने कहा है कि टेढ़ी बगिया चौराहे के पास दो व्यक्ति और एक किन्नर शराब पी रहे थे। जब उन्हें शराब पीने से रोका गया, तो उन्होंने पुलिसकर्मी के साथ मारपीट की व उसकी वर्दी फाड़ दी।

Video Kinnar slaps traffic policeman in Agra abuses him tore the uniform | वीडियोः आगरा में बीच चौराहे किन्नर ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी को मारे थप्पड़, दी गालियां; सिहापी ने भी मारा तो कपड़े उतार..

वीडियोः आगरा में बीच चौराहे किन्नर ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी को मारे थप्पड़, दी गालियां; सिहापी ने भी मारा तो कपड़े उतार..

Highlightsविवाद के पीछे की वजह सड़क चौराह पर किन्नरों के शराब पीना बताया जा रहा है।पुलिसकर्मी के मुताबिक, किन्नर चौराहे पर शराब पी रहे थे। मना करने पर विवाद हो गया।

 आगरा के टेढ़ी बगिया चौराहे का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें एक किन्नर द्वारा ट्रैफिक पुलिसकर्मी को थप्पड़ मारते, उसे भद्दी गालियां देते नजर आ रहा है।  वहीं एक अन्य वीडियो भी सामने आया है जिसमें ट्रैफिक पुलिसकर्मी किन्नर को बीच सड़क थप्पर मारते नजर आ रहा है। पुलिसकर्मी की तहरीर पर थाना ट्रांस यमुना में मुकदमा दर्ज किया गया है।

दरअसल इस विवाद के पीछे की वजह सड़क चौराह पर किन्नरों के शराब पीना बताया जा रहा है। पुलिसकर्मी के मुताबिक, किन्नर चौराहे पर शराब पी रहे थे। मना करने पर विवाद हो गया जिसके बाद नौबत हाथापाई तक पहुंच गई। इसके दो वीडियो सामने आए हैं। एक में किन्नर पुलिसकर्मी को थप्पड़ मारते, उसके वर्दी को नोचते, गाली देते नजर आ रहा है।

ट्रैफिक पुलिसकर्मी जब वहां से जाने लगता है, तो पीछे से किन्नर फिर से उसके ऊपर हमला करता है। वहीं इस वीडियो में दर्जनों लोग इस मामले को देखते हुए नजर आ रहे हैं।वहीं एक अन्य वीडियो में पुलिसकर्मी के पास पहुंचकर दूसरे किन्नर द्वारा कुछ कहने के बाद पुलिसकर्मी उसे थप्पड़ जड़ देता है। इसके बाद वह बीच सड़क कपड़े उतारकर हंगामा करने लगता है। 

जिस कॉन्स्टेबल से किन्नरों का विवाद हुआ उसका नाम प्रभात कुमार है। एफआईआर के अनुसार सिपाही प्रभात कुमार का कहना है कि टेढ़ी बगिया चौराहे के पास दो व्यक्ति और एक किन्नर शराब पी रहे थे। जब उन्हें शराब पीने से रोका गया, तो उन्होंने पुलिसकर्मी के साथ मारपीट की व उसकी वर्दी फाड़ दी।

Web Title: Video Kinnar slaps traffic policeman in Agra abuses him tore the uniform

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे