Video: 'चीन के राष्ट्रपति की जगह बीजेपी नेताओं ने उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग का फूंका पुतला', कांग्रेस का दावा

By स्वाति सिंह | Published: June 18, 2020 08:27 PM2020-06-18T20:27:05+5:302020-06-18T20:27:05+5:30

कांग्रेस नेता के मुताबिक, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंगकी जगह उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन का पुतला फूंक दिया।

Video: 'BJP leaders replace effigy of North Korean dictator Kim Jong' in place of Chinese President, claims Congress | Video: 'चीन के राष्ट्रपति की जगह बीजेपी नेताओं ने उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग का फूंका पुतला', कांग्रेस का दावा

कांग्रेस नेता ने दावा किया है कि पुतला फूंकने निकले बीजेपी कार्यकर्ताओं को पता ही नहीं था कि पुतला फूंकना किसका है। 

Highlightsभारत-चीन सीमा पर हिंसक झड़प क बाद भारत में विरोध के सुर उठने लगे हैं।पश्चिम बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भी चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंका

कोलकाता: भारत-चीन सीमा पर हिंसक झड़प क बाद भारत में विरोध के सुर उठने लगे हैं। इसी बीच खबर है कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भी चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंका और चीनी सामानों के बहिष्कार की मांग की। वहीं, कांग्रेस नेता ने दावा किया है कि पुतला फूंकने निकले बीजेपी कार्यकर्ताओं को पता ही नहीं था कि पुतला फूंकना किसका है। 

कांग्रेस नेता हीरा लाल विशकर्मा ने एक वीडियो शेयर किया और लिखा, 'क्या बात है....बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग की जगह चीन के प्रधानमंत्री किम जोंग का पुतला फूंक दिया!  कांग्रेस नेता के मुताबिक, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंगकी जगह उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन का पुतला फूंक दिया। घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और इन स्थानीय बीजेपी नेताओं को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। 

भारत-चीन सीमा पर सोमवार रात गलवान घाटी में दोनों सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में भारतीय सेना 20 सैनिक शहीद हो गए। पिछले पांच दशक से भी ज्यादा समय में सबसे बड़े सैन्य टकराव के कारण क्षेत्र में सीमा पर पहले से जारी गतिरोध और भड़क गया है । सेना ने शुरू में मंगलवार को कहा कि एक अधिकारी और दो सैनिक शहीद हुए । लेकिन, देर शाम बयान में कहा गया कि 17 अन्य सैनिक “जो अत्यधिक ऊंचाई पर शून्य से नीचे तापमान में गतिरोध के स्थान पर ड्यूटी के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए थे, उन्होंने दम तोड़ दिया है। इससे शहीद हुए सैनिकों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है।

Web Title: Video: 'BJP leaders replace effigy of North Korean dictator Kim Jong' in place of Chinese President, claims Congress

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे