यूपी: पोते को बुलाने के लिए बालकनी गई थी बुजुर्ग महिला, गलती से छू ली 11 हजार वोल्ट वाला तार और फिर.....देखें वीडियो

By आजाद खान | Published: July 30, 2023 03:33 PM2023-07-30T15:33:56+5:302023-07-30T15:38:57+5:30

जारी वीडियो में घटनास्थल पर कई लोगों को देखा देखा जा सकता है लेकिन किसी ने भी महिला को बचाने की कोशिश नहीं की है।

up noida 80 years old women by mistake touch 11000 volt electricity wire dead video | यूपी: पोते को बुलाने के लिए बालकनी गई थी बुजुर्ग महिला, गलती से छू ली 11 हजार वोल्ट वाला तार और फिर.....देखें वीडियो

फोटो सोर्स: Twitter@lavelybakshi

Highlightsसोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक बुजुर्ग महिला को करंट लगते हुए देखा गया है। दावा है कि महिला ने गलती से हाईटेंशन तार को छू लिया था।

लखनऊ:उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक दिलदहला देने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो में एक बुजुर्ग महिला को देखा जा सकता है जिसकी हाईटेंशन तार के संपर्क में आने से मौत हो जाती है। 

घटना के बाद महिला के रिश्तेदारों ने बिजली विभाग के लोगों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। वीडियो में कई लोगों को घटनास्थल पर देखा गया है लेकिन किसी ने भी महिला को बचाने की कोशिश नहीं की है। 

क्या दिखा वीडियो में

तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में यह देखने को मिला है कि एक महिला अपनी बालकनी से झांक रही है और उसका हाथ हाईटेंशन तार पर है। महिला के कुछ दूर बाद एक हाईटेंशन तार दीवार के संपर्क में आने से जल रहा है और उसमें से आग निकल रही है। 

वीडियो में आसपास लोगों की आवाज भी सुनाई दे रही है जो इस घटना को दूर से देख रहे है। यही नहीं क्लिप में कुछ लोगों को यह भी कहते हुए सुना गया है घटना का वीडियो बनाओ।

क्या है पूरा मामला

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, घटना में जान गवाने वाली 80 साल की बुजुर्ग महिला का नाम अंगूरी देवी था। घटना के वक्त वह अपने पोते को बुलाने के लिए बालकनी का सहारा लेती है। इतने में वह हाईटेंशन तार के संपर्क में आ जाती है और उसका पूरा शरीर झूलस जाता है। 

दावा है कि महिला ने गलती से 11000 वोल्ट के तार को छू लिया था जिससे उसे करंट लग गई थी। बता दें कि यह घटना रबूपुरा थान क्षेत्र के मिर्जापुर गांव की है।
 

Web Title: up noida 80 years old women by mistake touch 11000 volt electricity wire dead video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे