UP Election 2022: एमपी के सीएम शिवराज ने समझाया BABA का मतलब, सपा प्रमुख अखिलेश पर किया हमला, देखें वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Published: February 20, 2022 06:25 PM2022-02-20T18:25:04+5:302022-02-20T18:26:38+5:30

UP Election 2022:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर फोन टेप कराने के समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के आरोप पर पलटवार करते हुए मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अपनी हार सुनिश्चित देखकर वह पहले से ही भूमिका बना रहे और गलत आरोप लगा रहे हैं।

UP Election 2022 MP CM Shivraj Singh Chauhan Akhilesh yadav BABA means Brave Active Brilliant Attentive Yogi Adityanath | UP Election 2022: एमपी के सीएम शिवराज ने समझाया BABA का मतलब, सपा प्रमुख अखिलेश पर किया हमला, देखें वीडियो

अखिलेश यादव ने अपने पिता मुलायम सिंह यादव को धोखा दिया तथा चाचा शिवपाल यादव को ठगा और अब जनता को ठगने निकले हैं।

Highlightsसीएम चौहान ने अखिलेश यादव को बाबा (BABA) का मतलब बताया।एमपी सीएम एसएस चौहान ने कहा कि अखिलेश यादव आज के औरंगजेब हैं। वंशवाद और परिवारवाद की राजनीति के लिए कांग्रेस के साथ समाजवादी पार्टी पर भी निशाना साधा।

UP Election 2022: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर हमला किया। यूपी के देवरिया में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव पर कई प्रहार किए। अखिलेश यादव हार की पूर्व भूमिका में गलत आरोप लगा रहे हैं।

सीएम चौहान ने अखिलेश यादव को बाबा (BABA) का मतलब बताया। बाबा का मतलब है ब्रेब यानी बहादुर- जो माफिया को उनकी जगह दिखाता है। ए का मतलब एक्टिव यानी सक्रिय, हमेशा लोगों के लिए काम करना। एक और बी का अर्थ है ब्रिलिएंट यानी निडर शानदार, तुरंत निर्णय लेता है, बुलडोजर से सजा देता है और ए का अर्थ है चौकस- लोगों का उद्धारकर्ता। यह योगी आदित्यनाथ हैं।

यूपी के देवरिया में एमपी सीएम एसएस चौहान ने कहा कि अखिलेश यादव आज के औरंगजेब हैं। जो अपने पिता के प्रति (वफादार) नहीं था, वह आपके प्रति (वफादार) कैसे होगा। ऐसा खुद मुलायम सिंह ने कहा था...औरंगजेब ने अपने पिता को जेल में डाला, अपने भाइयों को मार डाला। मुलायम जी कहते हैं कि अखिलेश की तरह किसी ने उन्हें अपमानित नहीं किया।

उन्‍होंने वंशवाद और परिवारवाद की राजनीति के लिए कांग्रेस के साथ समाजवादी पार्टी पर भी निशाना साधा। उन्होंने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से आम लोगों को आगाह करते हुए कहा कि अखिलेश यादव ने अपने पिता मुलायम सिंह यादव को धोखा दिया तथा चाचा शिवपाल यादव को ठगा और अब जनता को ठगने निकले हैं।

चौहान ने अखिलेश यादव के आरोपों को खारिज करते हुए दावा किया कि ''उत्तर प्रदेश के विधानसभा के होने वाले चुनाव में भाजपा निश्चित रूप से तीन सौ से अधिक सीट जीतेगी। भाजपा की जीत का आंकड़ा चार सौ सीट तक पहुंच सकता है।''

उन्होंने जोर देकर कहा कि आज यदि मोदी व योगी नही होते तो अयोध्या में न तो भगवान राम के मंदिर का निर्माण होता और न ही कश्मीर से धारा 370 हटने के साथ ही काशी में बाबा विश्वनाथ के भव्य कॉरिडोर का निर्माण होता।

Web Title: UP Election 2022 MP CM Shivraj Singh Chauhan Akhilesh yadav BABA means Brave Active Brilliant Attentive Yogi Adityanath

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे