Watch: यूएफओ या एलियंस? यूपी के कई इलाकों में दिखी रहस्यमयी लकीरें, लोग हुए हैरान, वीडियो हुआ वायरल

By आजाद खान | Published: September 13, 2022 09:01 AM2022-09-13T09:01:32+5:302022-09-13T09:22:48+5:30

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के कई जगहों पर ऐसी लाइट्स एक साथ देखी गई है। ऐसे में इसे लेकर सोशल मीडिया यूजर्स कई तरह के दावे भी कर रहे है।

UFOs Aliens Mysterious group lights seen many areas UP Kannauj lucknow malihabad people surprised video photos viral | Watch: यूएफओ या एलियंस? यूपी के कई इलाकों में दिखी रहस्यमयी लकीरें, लोग हुए हैरान, वीडियो हुआ वायरल

फोटो सोर्स: Twitter @sangamchauhan0

Highlightsसोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल हो रहे है। बताया जा रहा है कि कुछ लाइट्स को लाइन में होकर एक दिशा की ओर जाते देखा गया है। इसे लेकर सोशल मीडिया यूजर्स कई तरह के दावे भी कर रहे है।

Viral Video: शोमवार की शाम उत्तर प्रदेश के कई शहरों में एक साथ आसमान में कई लाइट्स जलते हुए दिखाई दिए है। इस घटना का वीडियो और फोटो दोनों ही वायरल हुए है। 

जारी तस्वीरें और वीडियो में यह देखा गया है कि एक लाइन में कुछ लाइट्स एक दिशा की ओर जा रही है। ऐसे में सोशल मीडिया पर इसे लेकर काफी चर्चा हो रही है और कुछ लोग इसे यूएफओ तो कुछ इसे एलियंस से भी जोड़ कर देख रहे है। 

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो और फोटो वायरल हुए थे जिसमें आसमान में एक रोशनी की लकीर देखने को मिली थी। जारी फोटो और वीडियो को देखने के बाद ऐसा मालूम हो रहा है कि मानो कोई फाइटर प्लेन निकली हो और इसके बाद अपने पीछे चमकदार रौशनी छोड़ गई हो। 

बताया जा रहा है कि यह वीडियो यूपी के लखनऊ जिले के मलिहाबाद में शूट किया गया है। यही नहीं इस घटना को कई और इलाकों में देखने का दावा किया जा रहा है। हालांकि यह रौशनी क्या है और किस कारण दिखाई मिली है, इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है। 

सोशल मीडिया बता रहे है इसे यूएफओ-एलियंस

इन फोटो और वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स इसे लेकर अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे है। कुछ लोग इन लाइट्स को यूएफओ तो कुछ लोग इसे एलियंस बता रहे है। ऐसे में कुछ और युजर्स का मानना है कि यह केवल रिफ्रक्शन या अपवर्तन का परिणाम हो सकता है। 

वहीं कुछ लोगों को इसे धर्म से जोड़ दिया है और उन्हें यह भी कमेन्टस् करते हुए देखा गया है कि इसे भगवान ने किया है। हालांकि इस लाइट्स को लेकर अभी तक कोई पुष्टी नहीं हो पाई है। 
 

Web Title: UFOs Aliens Mysterious group lights seen many areas UP Kannauj lucknow malihabad people surprised video photos viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे