Tikamgarh: पिता के शव का आधा हिस्सा मांगा?, अंतिम संस्कार को लेकर बेटों में विवाद, 5 घंटे तक सड़क पर पड़ा रहा शव
By मुकेश मिश्रा | Updated: February 3, 2025 13:22 IST2025-02-03T13:20:55+5:302025-02-03T13:22:06+5:30
मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में पिता के अंतिम संस्कार को लेकर दो भाइयों के बीच विवाद का एक बहुत ही विचित्र और पीड़ादायक मामला सामने आया है।

file photo
टीकमगढ़ः मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में अजीब मामला आया है। रविवार सुबह जतारा में एक अजीबो-गरीब घटनाक्रम सामने आया, जब पिता की मौत के बाद उनके दो बेटों में अंतिम संस्कार को लेकर विवाद खड़ा हो गया। बड़ा बेटा इस हद तक अड़ गया कि वह शव को दो टुकड़ों में बांटकर अलग-अलग अंतिम संस्कार करने की जिद करने लगा। इस विवाद के चलते बुजुर्ग का शव करीब 5 घंटे तक सड़क पर पड़ा रहा। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में पिता के अंतिम संस्कार को लेकर दो भाइयों के बीच विवाद का एक बहुत ही विचित्र और पीड़ादायक मामला सामने आया है।
पिता के अंतिम संस्कार को लेकर दो भाइयों के बीच विवाद हो गया और इसमें से एक भाई ने पिता के शव का आधा हिस्सा देने की मांग कर दी, जिससे पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि यह हंगामा रविवार को जिला मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर लिधोराताल गांव में हुआ।
शव के टुकड़े कर अलग संस्कार की जिद
रविवार सुबह 5 बजे ध्यानी सिंह का निधन हुआ। इसके बाद उनके बेटे किशन सिंह घोष और दामोदर घोष के बीच अंतिम संस्कार को लेकर मतभेद हो गया। जहां छोटे बेटे दामोदर ने पिता के एक साथ अंतिम संस्कार की बात कही, वहीं बड़े बेटे किशन सिंह ने शव के दो टुकड़े कर अलग-अलग संस्कार करने पर जोर दिया। इस दौरान परिवार, रिश्तेदारों और ग्रामीणों ने दोनों भाइयों को समझाने की पूरी कोशिश की, लेकिन किशन सिंह अपनी जिद पर अड़ा रहा।
गांव में मचा हड़कंप, पुलिस ने किया हस्तक्षेप
शव को सड़क पर पड़ा देखकर गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने तुरंत जतारा थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों भाइयों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन किशन सिंह टस से मस नहीं हुआ। हालात बिगड़ते देख पुलिस को सख्ती दिखानी पड़ी और समझाइश देकर अपनी मौजूदगी में अंतिम संस्कार संपन्न कराया।
ग्रामीणों में चर्चा का विषय बना मामला
गांव में इस तरह की घटना पहली बार देखने को मिली, जिससे लोग स्तब्ध रह गए। पिता की मौत के बाद हुए इस अनोखे विवाद से पूरे क्षेत्र में चर्चा बनी रही। हालांकि, अंततः पुलिस के हस्तक्षेप के बाद दोनों भाइयों ने समझौता किया और पिता का अंतिम संस्कार एक साथ किया।
अंतिम संस्कार को लेकर भाइयों में विवाद, पिता के शव का आधा हिस्सा मांगा
जतारा थाने के प्रभारी अरविंद सिंह डांगी ने बताया कि भाइयों के बीच विवाद के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। अधिकारी ने बताया कि ध्यानी सिंह घोष (84) अपने छोटे बेटे देशराज के साथ रहते थे और रविवार को लंबी बीमारी के कारण उनकी मौत हो गई। गांव के बाहर रहने वाले उनके बड़े बेटे किशन को जब उनकी मौत की सूचना मिली तो वह वहां पहुंचा।
उन्होंने कहा कि किशन ने यह कहते हुए हंगामा शुरू कर दिया कि अपने पिता का अंतिम संस्कार वह करेगा, जबकि छोटे बेटे ने दावा किया कि मृतक की इच्छा थी कि वह उनका दाह संस्कार करे। अधिकारी ने बताया कि नशे में धुत किशन इस बात पर अड़ गया कि शव को दो हिस्सों में काट कर दोनों भाइयों में बांट दिया जाए। अधिकारी के अनुसार, पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह किशन को समझाया जिसके बाद वह वहां से चला गया और छोटे बेटे ने अंतिम संस्कार किया।