'तेरा बाप देता है गैस...', महिला के राइड कैंसिल करने पर भड़का ऑटो ड्राइवर, जड़ दिया थप्पड़; वीडियो वायरल

By अंजली चौहान | Published: September 5, 2024 06:23 PM2024-09-05T18:23:18+5:302024-09-05T18:25:28+5:30

Viral  Video: बेंगलुरु में, एक ओला ऑटो चालक और दो महिला यात्रियों के बीच टकराव उस समय हिंसक हो गया जब उन्होंने अपनी सवारी रद्द कर दी और दूसरा वाहन चुना।

Tera Baap Deta Hai Gas Bengaluru Auto Driver Gets Into Heated Argument With Female Passengers for Cancelling Ride Allegedly Slaps One of Them Video viral | 'तेरा बाप देता है गैस...', महिला के राइड कैंसिल करने पर भड़का ऑटो ड्राइवर, जड़ दिया थप्पड़; वीडियो वायरल

'तेरा बाप देता है गैस...', महिला के राइड कैंसिल करने पर भड़का ऑटो ड्राइवर, जड़ दिया थप्पड़; वीडियो वायरल

Viral  Video: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक ऑटो ड्राइवर की परेशान करने वाली हरकत का वीडियो वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो तेजी से प्रसारित हो रहा है जिस पर यूजर्स के बीच आक्रोश फैल गया है। दरअसल, चौंकाने वाले वीडियो में ओला ऑटो चालक दो महिला यात्रियों से बदसलूकी कर रहा है और तो और बुजुर्ग ड्राइवर ने महिला यात्री के साथ तीखी बहस की।

देखते ही देखते बहस इतनी बढ़ गई कि ड्राइवर ने महिला यात्री को थप्पड़ मार दिया। यह पूरा वाकया महिला द्वारा कैमरे में कैद कर लिया गया जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो में कैद हुई यह घटना अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें चालक गुस्से में महिला से बहस करता हुआ दिखाई दे रहा है, जिसने पिकअप से कुछ मिनट पहले ही सवारी रद्द कर दी थी। तीखी नोकझोंक के दौरान, स्थिति के और बिगड़ने से पहले चालक को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “तेरा बाप गैस देता है?" 

वीडियो में चालक को दूसरे चालक की तरफ से आंशिक रूप से ऑटो में घुसते और दूसरे ऑटो चालक के सामने उनमें से एक को थप्पड़ मारते हुए दिखाया गया है। यात्रियों द्वारा घटना की रिपोर्ट करने की धमकी के बावजूद, स्थिति ने हिंसक रूप ले लिया जब चालक ने उनमें से एक को थप्पड़ मार दिया, क्योंकि उसने सुझाव दिया था कि वह उसके वाहन का नंबर और संपर्क जानकारी लेकर पुलिस स्टेशन जाए।

वीडियो में ड्राइवर महिलाओं से अभ्रद भाषा में बात करते हुए सुनाई दे रहा है जिसका महिला विरोध करती है और उसे ऐसा न करने के लिए कहती है। हालांकि, ड्राइवर पर इसका कोई असर नहीं होता वह महिला को खरी-खोटी सुनाता और अचानक से उसका वीडियो बंद कर हाथापाई कर देता है।

वीडियो के तेजी से वायरल होने के बाद बेंगलुरु सिटी पुलिस ने गुरुवार, 5 सितंबर को वायरल वीडियो का संज्ञान लिया है। पुलिस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है। 

Web Title: Tera Baap Deta Hai Gas Bengaluru Auto Driver Gets Into Heated Argument With Female Passengers for Cancelling Ride Allegedly Slaps One of Them Video viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे