Highlightsभारतीय वन सेवा के अधिकारी रमेश पांडे ने ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर किया है।घायल होने के बाद हाथी को उपचार के लिए मुदुमलाई टाइगर रिजर्व में सदावियावल हाथी शिविर लाया गया था।
नई दिल्ली: इन दिनों सोशल मीडिया पर तमिलनाडु के मुदुमलाई टाइगर रिजर्व का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देख कर हर किसी की आंखों में आंसू आ जा रहा है।
दरअसल, एक हाथी की मौत के बाद उसे अंतिम बार अलविदा कहते हुए एक वन रेंजर का यह भावनात्मक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद आप भी भावुक हुए बिना नहीं रह पाएंगे।
बता दें कि वायरल वीडियो में फूट-फूट कर रो रहे जिस शख्स को आप देख रहे हैं, वह एक वन रेंजर है जो कथित तौर पर घायल हाथी की देखभाल कर रहा था। घायल होने के बाद हाथी को उपचार के लिए मुदुमलाई टाइगर रिजर्व में सदावियावल हाथी शिविर लाया गया था, यहां पर वायरल वीडियो में रो रहा स्टाफ इस हाथी की सेवा व देखरेख करता था।
तमाम प्रयासों के बाद भी स्टाफ हाथी को नहीं बचा सका-
हालांकि, वन विभाग के स्टाफ द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बाद भी हाथी को बचाया नहीं जा सका और उसने दम तोड़ दिया। इसके बाद हाथी के अंतिम विदाई से पहले वन रेंजर वनपाल को हाथी की सूंड को पकड कर फफक-फफक कर रोने लगा। वन रेंजर के इस दिल दहला देने वाले इमोशनल वीडियो ने सोशल मीडिया पर हर किसी को भावुक कर दिया है।
सोशल मीडिया पर लोगों ने व्यक्त की संवेदना
भारतीय वन सेवा के अधिकारी रमेश पांडे ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि तमिलनाडु के मुदुमलाई टाइगर रिजर्व में सदावियाल एलिफेंट कैंप में वन रेंजर वनपाल ने एक हाथी को आंसूओं से भरी विदाई दी।
सोशल मीडिया पर इस वीडियो के सामने आने के बाद कई यूजर्स अपनी संवेदना व्यक्त कर चुके हैं। वहीं माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर हजारों लोगों ने इस वीडियो को देखा है।
Web Title: Tamil Nadu forester bids emotional goodbye to dead elephant Watch video