स्विट्जरलैंड: जिनेवा में भारत के विरोध में UNHRC मुख्यालय के बाहर लगाए गए पोस्टर, वीडियो वायरल

By अंजली चौहान | Published: March 4, 2023 05:25 PM2023-03-04T17:25:31+5:302023-03-04T17:31:57+5:30

वीडियो जिनेवा में रहने वाली एक छात्रा ने बनाया है। छात्रा ने अपने फोन से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर इसे वायरल कर दिया। वीडियो में सुना जा सकता है कि महिला खुद इन पोस्टरों का विरोध कर रही है।

Switzerland Posters put up outside UNHRC headquarters in protest against India in Geneva video viral | स्विट्जरलैंड: जिनेवा में भारत के विरोध में UNHRC मुख्यालय के बाहर लगाए गए पोस्टर, वीडियो वायरल

photo credit: twitter

Highlightsजिनेवा में लगाए गए भारत विरोध पोस्टर जिनेवा के मानव अधिकारी मुख्यालय के बाहर भारत विरोध पोस्टर लगाए जाने का मामला घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है

जिनेवा: स्विट्जरलैंड के जिनेवा शहर का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया है। दरअसल, जिनेवा में स्थित संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) के मुख्यालय के बाहर का है।

वीडियो में बड़े-बड़े पोस्टर दिखाई दे रहे हैं। हैरानी की बात ये है कि इन पोस्टरों में भारत के खिलाफ आपत्तिजनक चीजें लिखी गई है। वीडियो में दर्शाया गया है कि भारत में महिलाओं और कई धर्म के लोगों की स्थिति बेहद खराब है और भारत में महिलाएं और अलग धर्म के लोग सुरक्षित नहीं है। वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही कई लोग इसका विरोध कर रहे हैं। 

बताया जा रहा है कि वीडियो जिनेवा में रहने वाली एक छात्रा ने बनाया है। छात्रा ने अपने फोन से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर इसे वायरल कर दिया। वीडियो में सुना जा सकता है कि महिला खुद इन पोस्टरों का विरोध कर रही है।

महिला का कहना है कि ये बेहद बुरा है और गलत है कि भारत में महिलाओं और विशेष धर्म के लोगों की स्थित दयनीय है। वायरल हो रहा वीडियो जिस जगह का है वहां यूएनएचआरसी की इमारत के अलावा कई अन्य बड़ी सरकारी इमारते हैं। ऐसे में वीडियो देख लोग बड़ा सवाल कर रहे हैं कि भारत के विरोध में जिनेवा की सरकारी इमारतों के बाहर ही क्यों लगाया गया है। 

वीडियो में अलग-अलग पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें बाल विवाह, गरीबी, ईसाइयों के खिलाफ अपराध, मॉब लिचिंग, आतंकी हमले और दलितों पर अत्याचार जैसे मुद्दों को उठाया गया है। बता दें कि वीडियो सोशल मीडिया पर @MeghUpdates नाम के एक यूजर ने पोस्ट किया है।

वीडियो में कैप्शन दिया गया है जिसमें लिखा गया है," जिनेवा में एक भारतीय छात्र द्वारा शूट किया गया एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें यूएनएचआरसी मुख्यालय के पास भारत के खिलाफ उच्च स्तर का प्रचार देखा जा सकता है। ये नया टूलकिट है या 2024 की सोची समझी तैयारी??"

Web Title: Switzerland Posters put up outside UNHRC headquarters in protest against India in Geneva video viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे