होली के मौके पर अंडा इस्तेमाल नहीं करने की सलाह देकर फंस गया स्विगी इंस्टामार्ट, कंपनी को सोशल मीडिया पर 'हिंदूफोबिक' बताकर किया जा रहा है जमकर ट्रोल

By आजाद खान | Published: March 7, 2023 12:51 PM2023-03-07T12:51:07+5:302023-03-07T13:31:21+5:30

आपको बता दें कि स्विगी इंस्टामार्ट द्वारा एक बिलबोर्ड लगाया गया है जिसे लेकर सोशल मीडिया यूजर्स काफी भड़क गए है। ऐसे में वे कंपनी के ऐप को अनइंस्टॉल करने की भी बात कर रहे है।

Swiggy Instamart got trapped by advising not to use egg occasion of Holi company being trolled social media saying Hinduphobic | होली के मौके पर अंडा इस्तेमाल नहीं करने की सलाह देकर फंस गया स्विगी इंस्टामार्ट, कंपनी को सोशल मीडिया पर 'हिंदूफोबिक' बताकर किया जा रहा है जमकर ट्रोल

फोटो सोर्स: Twitter @AshwiniSahaya

Highlightsसोशल मीडिया पर स्विगी इंस्टामार्ट को'हिंदूफोपिक' बताकर उसे जमकर ट्रोल किया जा रहा है। यही नहीं सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा कंपनी के ऐप को अनइंस्टॉल भी करने की बात कही जा रही है। यूजर्स द्वारा यह भी कहते हुए सुना गया है कि स्विगी इंस्टामार्ट 'हमें ज्ञान न दें।'

Viral News:सोशल मीडिया पर स्विगी इंस्टामार्ट के एक बिलबोर्ड को लेकर काफी विवाद चल रहा है जिसे लेकर यूजर्स काफी गु्स्से में दिखाई दे रहे है। सोशल मीडिया के अमुसार, कंपनी के होली पर लगाए गए एक बिलबोर्ड को लेकर उसे 'हिंदूफोबिक'करार दिया जा रहा है और यूजर्स द्वारा ऐप को अनइंस्टॉल करने की बात कही जा रही है। 

हालांकि यह पहली बार नहीं है कि किसी ब्रांड को ऑनलाइन विरोध का सामना करना पड़ा है। इससे पहले भी कई ब्रांड्स को उनके किसी धर्म या भावना के लिए अपमानजनक संचार पर ट्रोलिंग और बहिष्कार कॉल का सामना करना पड़ा है।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, होली के मौके पर स्विगी इंस्टामार्ट द्वारा एक बिलबोर्ड लगाया गया है जिसमें होली के सामान खरीदने के लिए एक विज्ञापन दिया हुआ है। ऐसे में विज्ञापन में अंडे को दिखाया गया है कि और कहा गया है कि होली के मौके पर और सामान के साथ अंडा को भी लोग बहुत खरीदते है, लेकिन इस दिन अंडे को खाने के लिए नहीं बल्कि एक दूसरे के सिर पर मारने के लिए इसकी खरीद ज्यादा की जाती है। 

इसके साथ नीचे हैश-टैग का भी इस्तेमाल किया गया है जिसमें बुरा मत खेलो लिखा गया है। ऐसे में इस बिलबोर्ड को देख सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए है और स्विगी इंस्टामार्ट को 'हिंदूफोबिक'बताकर उसका बॉयकॉट कर रहे है। यही नहीं कई लोग अपने फोन से स्विगी इंस्टामार्ट को अनइंस्टॉल भी करने की बात कह रहे है।

यूजर्स ने कुछ इस तरीके से रिएक्शन्स

ऐसे में इस विज्ञापन के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने जमकर अपना रिएक्शन्स दिया है और कंपनी को जमकर ट्रोल किया है। कई पोस्ट द्वारा यूजर्स को यह कहते हुए देखा गया है कि होली के मौके पर स्विगी इंस्टामार्ट द्वारा हमें ज्ञान देने की जरूरत नहीं है। यही नहीं एक यूजर्स ने तो कंपनी के अन्य पर्व के विज्ञापन को शेयर किया है और कहा है कि दूसरों के त्योहारों पर ऐसे संदेश और होली के मौके पर इस तरह के विज्ञापन देने का तर्क बनता है। 

कई यूजर्स ने कुछ स्कीनशॉट भी शेयर किया है जिसमें वे कंपनी के ऐप को अनइंस्टॉल करते हुए दिखाई दिए है तो कुछ न कंपनी को सोशल मीडिया पर बॉयकॉट करने को कहा है। आपको बता दें कि इससे पहले तनिष्क, एयू बैंक और सिएट टायर्स जैसी कंपनियां भी अपने विज्ञापन और सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर ट्रोल हो चुके है। 
 

Web Title: Swiggy Instamart got trapped by advising not to use egg occasion of Holi company being trolled social media saying Hinduphobic

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे