डॉली चायवाले के बाद सिंगर चायवाला बना सेंसेशन, सुरीली आवाज में बेचते है चाय; लोग हुए दीवाने
By अंजली चौहान | Published: July 5, 2024 02:44 PM2024-07-05T14:44:08+5:302024-07-05T14:47:52+5:30
Surat Famous Chai Wala: सूरत के 'गायन चायवाला' विजयभाई पटेल सुर्खियों में हैं क्योंकि चाय बेचने वाले का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
Surat Famous Chai Wala: सोशल मीडिया पर डॉली चायवाला काफी फेमस है जिसके यहां बिल गेट्स तक चाय पीने आए। सोशल मीडिया के जरिए चायवाला फेमस हो गया और रातों-रात स्टार बन गया। ऐसा ही एक ओर चायवाला सोशल मीडिया पर न्यू सेंसेशन बना हुआ है। डॉली चायवाला और पप्पू चायवाला के बाद, अब सूरत का सिंगर चायवाला खूब फेमस हो रहा है। चारों तरफ सुर्खियां बटौर रहा सिंगर चायवाला सूरत में गा-गाकर चाय बेचता है।
गाना गाकर चाय बेचने को यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे यूजर्स की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। दरअसल, विजयभाई पटेल हैं, जो डुमास में एक चाय की दुकान चलाते हैं। उन्होंने अपने ग्राहकों को चाय परोसते समय गाना गाने के लिए प्रसिद्धि प्राप्त की है।
वायरल वीडियो में, हम विजयभाई पटेल को माइक्रोफोन का उपयोग करके अपनी मधुर आवाज में गीत गाते हुए चाय बनाते हुए देखते हैं। उनकी दुकान पर कई कस्टमर आते हैं जो चाय के साथ-साथ उनकी सुरीली आवाज का लुत्फ उठाते हैं।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोगों को सिंगर चायवाले की आवाज खूब पसंद आ रही है। कई यूजर्स ने कमेंट कर उनकी आवाज की तारीफ की।