क्या दिल्ली में जीतेगी बीजेपी?, यूजर ने सुब्रमण्यम स्वामी से पूछा सवाल तो जवाब मिला- '41 सीट जीतने की उम्मीद, क्योंकि टुकड़े-टुकड़े गैंग...'

By पल्लवी कुमारी | Updated: January 27, 2020 15:10 IST2020-01-27T15:09:29+5:302020-01-27T15:10:04+5:30

दिल्ली में 8 फरवरी को वोटिंग है और मतगणना 11 फरवरी को होगी। दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 22 फरवरी 2020 को समाप्त हो रहा है।

Subramanian Swamy reply to twitter user I expect BJP to get 41 seats in Delhi Election 2020 | क्या दिल्ली में जीतेगी बीजेपी?, यूजर ने सुब्रमण्यम स्वामी से पूछा सवाल तो जवाब मिला- '41 सीट जीतने की उम्मीद, क्योंकि टुकड़े-टुकड़े गैंग...'

सुब्रमण्यम स्वामी (फाइल फोटो)

Highlightsसुब्रमण्यम स्वामी ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं और यूजर के ट्वीट का अक्सर जवाब भी देते हैं। दिल्ली में काटे की टक्कर आम आदमी पार्टी (AAP) और बीजेपी के बीच बताई जा रही है।

भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी)  के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सदस्य सुब्रमण्यम स्वामी से एक ट्विटर यूजर ने सवाल पूछा किय क्या बीजेपी दिल्ली में आने वाला चुनाव जीतेगी और पार्टी को कितने सीट मिलेंगे। ट्वीट का जवाब देते हुए सुब्रमण्यम स्वामी ने लिखा, बीजेपी हर दिन टुकड़-टुकड़े गैंग की वजह से जीत का मुकाम हासिल कर रही है। टुकड़े-टुकड़े गैंग नौटंकी को धन्यवाद। मुझे उम्मीद है बीजेपी 41 सीट जीतेगी। 


दिल्ली में 8 फरवरी को वोटिंग है और मतगणना 11 फरवरी को होगी। दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 22 फरवरी 2020 को समाप्त हो रहा है। दिल्ली में काटे की टक्कर आम आदमी पार्टी (AAP) और बीजेपी के बीच बताई जा रही है। हालांकि कुछ सर्वे में त्रिकोणीय मुकाबला आप, बीजेपी और कांग्रेस में भी बताई जा रही है। 

'भारतीय नोटों पर माता लक्ष्मी का चित्र होना चाहिए', कुछ दिनों पहले अपने इस बयान को लेकर चर्चा में थे सुब्रमण्यम स्वामी

सुब्रमण्यम स्वामी ने इंडोनेशिया में नोटों पर भगवान गणेश की प्रतिमा छपी होने की खबरों के बारे में पूछे जाने पर पत्रकारों से कहा था, ''मैं तो कहता हूं कि (भारतीय नोट) पर लक्ष्मी का चित्र होना चाहिए। गणपति विघ्नहर्ता हैं, लेकिन देश की करेंसी को सुधारने के लिए लक्ष्मी का चित्र हो सकता है और किसी को इसमें बुरा नहीं लगना चाहिए।''  हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए नोटों पर लक्ष्मी जी की फोटो छापने के बारे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ही जवाब दे सकते हैं।

Web Title: Subramanian Swamy reply to twitter user I expect BJP to get 41 seats in Delhi Election 2020

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे