VIDEO: गाय ने बाइक सवार को मारी टक्कर, उठाकर सड़क पर पटका, देखें वीडियो
By संदीप दाहिमा | Updated: April 22, 2025 15:37 IST2025-04-22T15:37:35+5:302025-04-22T15:37:35+5:30
Stray Cattle Attack: बीकानेर के धोबी धोरा इलाके में अचानक एक गाय ने बाइक सवार पर हमला कर दिया। टक्कर लगते ही बाइक सवार एक युवक और युवती सड़क पर गिर गए।

VIDEO: गाय ने बाइक सवार को मारी टक्कर, उठाकर सड़क पर पटका, देखें वीडियो
बीकानेर के धोबी धोरा इलाके में अचानक एक गाय ने बाइक सवार पर हमला कर दिया। टक्कर लगते ही बाइक सवार एक युवक और युवती सड़क पर गिर गए। इसके बाद भी गाय का गुस्सा शांत नहीं हुआ और गाय ने जमला जारी रखा जमीन पर गिरे हुए शख्स पर गाय लगातार हमला करती रही। बीच बचाव करने आये लोगों पर भी गाय ने हमला किया। बीकानेर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यह वीडियो बीकानेर का बताया जा रहा है। सरकारें हर वर्ष गौशालाओ पर होने वाले खर्च गिनवा रही है और शहर में आवारा पशु लोगो को निशाना बना रहे है
— Ajit Singh Rathi (@AjitSinghRathi) April 22, 2025
ताजा घटना बीकानेर के धोबी धोरा क्षेत्र की है, जहाँ बाइक सवार युवक युवती को आवारा पशु ने सड़क पर पटक पटक कर मारा, बचाने पहुँचे युवक को भी… pic.twitter.com/0CaXi0kpKK