लाइव टीवी शो के दौरान सपा और बीजेपी प्रवक्ता के मारपीट का वीडियो आया सामने, देखें, कैसे एंकर भी हो गया था हैरान

By पल्लवी कुमारी | Published: December 9, 2018 04:22 AM2018-12-09T04:22:43+5:302018-12-09T04:22:43+5:30

नोएडा पुलिस के मुताबिक, बीजेपी प्रवक्ता ने सेक्टर-20 थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद सपा के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया को हिरासत में लिया गया था।

SP leader Anurag Bhadoria and bjp Gaurav Bhatia fight on live tv show, video viral | लाइव टीवी शो के दौरान सपा और बीजेपी प्रवक्ता के मारपीट का वीडियो आया सामने, देखें, कैसे एंकर भी हो गया था हैरान

लाइव टीवी शो के दौरान सपा और बीजेपी प्रवक्ता के मारपीट का वीडियो आया सामने, देखें, कैसे एंकर भी हो गया था हैरान

Highlightsलाइव टीवी डिबेट शो के दौरान सपा के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया के बीच मारपीट हुई थी।इस घटना के बाद सपा के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

चुनावी मौसम में नेताओं के बयानबाजी के साथ-साथ मारपीट के किस्सें भी सुनने को मिल जाते हैं। सोशल मीडिय पर इस कड़ी में  समाजवादी पार्टी (सपा) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रवक्ता की हाथापाई वाली वीडियो सामने आई है। 

बता दें कि लाइव टीवी डिबेट शो के दौरान सपा के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया के बीच मारपीट शुरू हो गई। ये डिबेट शो  नोएडा के सेक्टर 16-A में एक टीवी चैनल का लाइव शो था। इस घटना के बाद सपा के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इन दोनों के मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

इस वीडियो को गौरव भाटिया ने भी ट्विटर पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा है, ''यह प्रवक्ता नहीं गुंडे है। अनुराग भदौरिया ने पूरी डिबेट में व्यग्तिगत टिप्पणी करी और अपशब्द बोले इनके हथकंडे हैं खूब व्यग्तिगत टिप्पणियां करो परिवार के लिए अपशब्द बोलो और जब कुछ न काम आए और दूसरा व्यक्ति संयम बनाये रखे तो हाथा पायी पे उत्तर जाओ। ''


नोएडा पुलिस के मुताबिक, बीजेपी प्रवक्ता ने सेक्टर-20 थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद सपा के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया को हिरासत में लिया गया था। एसएसपी अजय पाल शर्मा टीवी चैनेल घटना के डिबेट की सारी फूटेज मांगी है। 


इस घटना के बाद समाजवादी पार्टी ने एक ट्वीट करके इसकी चैनेल को इसकी सच्चाई सामने लाने को कही है। ट्वीट में कहा गया है, ''अभद्र व्यवहार, अनुचित शब्दों का प्रयोग एवं मारपीट करने वाले आप भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया झूठ बोलना बंद करिए। घटना का कोई साक्ष्य हैं तो जनता के सामने प्रस्तुत करिए। जी न्यूज़ से भी अनुरोध है कि सम्बंधित घटना का कोई विडीओ हो तो  सार्वजनिक करें।''

पुलिस दोनों के बीच हुई झड़प की वीडियो न्यूज़ चैनल से हासिल करने का प्रयास कर रही है। सपा प्रवक्ता की गिरफ्तारी की सूचना पाकर थाना सेक्टर 20 पर भारी संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता व नेता पहुंच गए। 

सपा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर अपने भारी समर्थकों के साथ थाने पर पहुंचे। सपा नेताओं का जमावड़ा देख थाना सेक्टर 20 पुलिस अनुराग भदौरिया को पीछे के दरवाजे से निकालकर थाना एक्सप्रेस- वे ले गई। नागर ने आरोप लगाया कि सपा प्रवक्ता के साथ मारपीट हुई है। पुलिस उनकी तहरीर नहीं ले रही है।

Web Title: SP leader Anurag Bhadoria and bjp Gaurav Bhatia fight on live tv show, video viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे