Video:जब रैली में स्मृति ईरानी ने पूछा- कांग्रेस ने किसानों का कर्जा माफ किया? जवाब मिला- हां हुआ

By पल्लवी कुमारी | Published: May 9, 2019 10:22 AM2019-05-09T10:22:32+5:302019-05-09T10:22:32+5:30

केंद्रीय मंत्री और अमेठी से भारतीय जनता पार्टी (BJP) की उम्मीदवार स्मृति ईरानी पिछली लोकसभा चुनाव 2014 में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से हार गई थीं।

Smriti Irani trolled over ask madhya pradesh rally Did You Receive Farm Loan Waiver | Video:जब रैली में स्मृति ईरानी ने पूछा- कांग्रेस ने किसानों का कर्जा माफ किया? जवाब मिला- हां हुआ

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी

Highlightsअमेठी लोकसभा सीट पर पांचवें चरण में चुनाव हुए हैं। स्मृति ईरानी 8 मई को लोकसभा चुनाव के लिए मध्य प्रदेश गई थीं।

केंद्रीय मंत्री और अमेठी से भारतीय जनता पार्टी (BJP) की उम्मीदवार स्मृति ईरानी का लोकसभा चुनाव 2019  से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को कांग्रेस मध्यप्रदेश के अधिकारिक ट्विटर हैंडल ने 8 मई को शेयर किया है। स्मृति ईरानी 8 मई को लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए मध्य प्रदेश गई थीं। चुनावी सभाओं में स्मृति ईरानी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर तीखा वार कर रही थी। लेकिन रैली में मौजूद एक शख्स ने स्मृति ईरानी को ऐसा जवाब दिया कि वह शांत हो गईं और कुछ देर के लिए उनको अपना चुनावी भाषण बंद करना पड़ा।

भोपाल के अशोकनगर में एक रैली को संबोधित करते हुए ईरानी ने रैली की भीड़ से पूछा कि राहुल गांधी ने विधानसभा चुनाव में किसानों का लोन माफ करने का वादा किया था, क्या वह हो गया। इस सवाल को सुन रैली में मौजूद भीड़ एकदम से चिल्लाने लगी, हां, हो गया है।

स्मृति ईरानी ने फिर से सवाल दोहराते हुए कहा, क्या लोन माफ हो गया तो फिर से जवाब आया, हां हो गया। इसी वीडियो को मध्य प्रदेश कांग्रेस ने ट्विटर पर शेयर किया है। मध्य प्रदेश कांग्रेस ने  वीडियो को ट्वीट कर लिखा, स्मृति ईरानी की हुई किरकिरी, स्मृति ईरानी ने मप्र के अशोकनगर में मंच से पूछा क्या किसानों का कर्जा माफ हुआ है ? तो सभा के बीच में किसानों ने चिल्ला कर बताया “हां हुआ है, हां हुआ है, हाँ हो गया है”। अब जनता भी इन झूठों को सीधे जवाब देने लगी है। “अब तो झूठ फैलाने से बाज़ आओ”।


अमेठी लोकसभा सीट पर पांचवें चरण में चुनाव हुए हैं। पिछली लोकसभा चुनाव 2014 में स्मृति ईरानी राहुल गांधी से हार गईं थी।

Web Title: Smriti Irani trolled over ask madhya pradesh rally Did You Receive Farm Loan Waiver



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Madhya Pradesh Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/madhya-pradesh.