संबित पात्रा ने कहा- 'आधी रात को राजस्थान ने UP से 19 लाख वसूले, अब ''प्रियंका वाड्रा'' की सरकार ने 36 लाख का बिल भेजा है, वाह रे मदद'

By पल्लवी कुमारी | Published: May 22, 2020 09:16 AM2020-05-22T09:16:33+5:302020-05-22T09:16:33+5:30

लॉकडाउन के दौरान राजस्थान में करीब 11 हजार छात्र उत्तर प्रदेश के फंसे हुए थे। इन्हें उत्तर प्रदेश सरकार ने घर पहुंचाने के लिए 560 बसें भेजी थीं। लेकिन छात्रों की संख्या अधिक होने की वजह से राजस्थान सरकार ने 70 बसों का इंतजाम किया था। इन्ही बसों का किराया अब राजस्थान सरकार द्वारा मांगा जा रहा है।

sambit patra target on congress Priyanka Gandhi over 36 lakh bill sent to RSRTC to UPSRTC | संबित पात्रा ने कहा- 'आधी रात को राजस्थान ने UP से 19 लाख वसूले, अब ''प्रियंका वाड्रा'' की सरकार ने 36 लाख का बिल भेजा है, वाह रे मदद'

Sambit Patra (File Photo) BJP National Spokesperson

Highlightsराजस्थान राज्य परिवहन (RSRTC) ने उत्तर प्रदेश परिवहन (UPSRTC) को एक पत्र लिखते हुए  36,36,664 रुपये का बिल भुगतान करने को कहा है। राजस्थान की कांग्रेस सरकार द्वारा भेजा गया यह लेटर 8 मई का है लेकिन मीडिया में अब सामने आया है।

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्वीट कर राजस्थान की कांग्रेस सरकार की ओर से उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को 36 लाख रुपये बिल भेजने को लेकर तंज कसा है। संबित पात्रा ने इसको लेकर दो ट्वीट किए हैं, दोनों ट्वीट वायरल हो गया है। जिसपर लोग खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं। संबित पात्रा ने अपने एक ट्वीट में लिखा,  ''कोटा से उत्तर प्रदेश के छात्रों को वापस लाते समय यूपी के कुछ बसों को डीजल की आवश्यकता पड़ गई...दया छोड़िए ...आधि रात को दफ्तर खुलवा कर प्रियंका वाड्रा की राजस्थान सरकार ने यूपी सरकार से पहले 19 लाख रुपये लिए और उसके बाद बसों को रवाना होने दिया। वाह रे मदद।'' इस ट्वीट के साथ पात्रा ने एक चेक और किसी फार्म की तस्वीरें भी शेयर की है।

अपने एक अन्य ट्वीट में संबित पात्रा ने लिखा,'' कोटा में यूी के 10 हजार छात्र फंसे हुए थे। योगी सरकार ने 560 बसें भेजीं उन्हें लाने के लिए। मालूम पड़ा कि 12 हजार बच्चे हैं। यूपी सरकार ने राजस्थान सरकार से फतेहपुर/झांसी सीमा तक 70 बसों की सहायता ली। प्रियंका वाड्रा जी की राजस्थान सरकार ने आज 36 लाख का बिल भेजा है। वाह मदद।''

जानें क्या है पूरा विवाद

राजस्थान राज्य परिवहन (RSRTC) ने उत्तर प्रदेश परिवहन (UPSRTC) को एक पत्र लिखते हुए  36,36,664 रुपये का बिल भुगतान करने को कहा है। यह बिल कोटा से यूपी लाए गए बच्चों के लिए 70 बसें उपलब्ध करवाने का है। 

पत्र में RSRTC ने लिखा है कि अप्रैल 17 से 19 तक  कोटा में पढ़ रहे छात्रों को उत्तर प्रदेश के फतेहपुर सीकरी (आगरा) और झांसी तक पहुंचाने के लिए RSRTC द्वारा बसों की व्यवस्था कर परिवहन सुविधा उपलब्ध कराई गई थी। जिसका बचा हुआ पेमेंट 36,36,664 (छत्ती लाख छत्तीस हजार छ सौ चौसठ रुपये)  इतना है। पत्र में RSRTC ने UPSRTC के लिए बैंक अकाउंट डिटेल भी दिए हैं। 

राजस्थान की कांग्रेस सरकार द्वारा भेजा गया यह लेटर 8 मई का है लेकिन मीडिया में अब सामने आया है।

Web Title: sambit patra target on congress Priyanka Gandhi over 36 lakh bill sent to RSRTC to UPSRTC

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे