सरकारी स्‍कूल में पहली कक्षा की सात वर्षीय छात्रा मंगलवार को छुट्टी के बाद करीब 18 घंटे तक स्‍कूल में रही बंद, सुबह स्‍कूल खुलने पर मिली, बच्ची ठीक

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 21, 2022 07:22 PM2022-09-21T19:22:58+5:302022-09-21T19:23:52+5:30

खंड शिक्षा अधिकारी पोप सिंह ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी पोप सिंह ने बताया कि गुन्नौर तहसील के धनारी पट्टी स्थित प्राथमिक विद्यालय की पहली कद्वाा की छात्रा अंशिका (सात) मंगलवार को छुट्टी के बाद स्‍कूल में ही रह गयी थी।

Sambhal seven-year old student first grade government school remained 18 hours after holiday Tuesday found morning when school opened girl is fine | सरकारी स्‍कूल में पहली कक्षा की सात वर्षीय छात्रा मंगलवार को छुट्टी के बाद करीब 18 घंटे तक स्‍कूल में रही बंद, सुबह स्‍कूल खुलने पर मिली, बच्ची ठीक

खंड शिक्षा अधिकारी सिंह ने कहा कि छुट्टी के बाद अध्‍यापकों और शिक्षा मित्रों ने हर कमरे का निरीक्षण नहीं किया। यह लापरवाही का मामला है।

Highlightsआज सुबह स्‍कूल खुलने पर मिली। हालांकि बच्ची बिल्कुल ठीक है।बच्‍ची को जंगल में तलाश किया गया लेकिन अंशिका कहीं नहीं मिली।खंड शिक्षा अधिकारी सिंह ने कहा कि छुट्टी के बाद अध्‍यापकों और शिक्षा मित्रों ने हर कमरे का निरीक्षण नहीं किया। यह लापरवाही का मामला है।

सम्‍भलः सम्‍भल जिले के एक सरकारी प्राथमिक स्‍कूल में पहली कक्षा की सात वर्षीय छात्रा मंगलवार को छुट्टी के बाद करीब 18 घंटे तक स्‍कूल में बंद रही। बुधवार सुबह स्‍कूल खुलने पर इसका खुलासा हुआ।

 

खंड शिक्षा अधिकारी पोप सिंह ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी पोप सिंह ने बताया कि गुन्नौर तहसील के धनारी पट्टी स्थित प्राथमिक विद्यालय की पहली कद्वाा की छात्रा अंशिका (सात) मंगलवार को छुट्टी के बाद स्‍कूल में ही रह गयी थी। वह आज सुबह स्‍कूल खुलने पर मिली। हालांकि बच्ची बिल्कुल ठीक है।

अंशिका के मामा राजकुमार ने बताया कि उनकी भांजी मंगलवार दोपहर दो बजे स्कूल की छुट्टी के बाद घर नहीं लौटी तो बच्‍ची की नानी स्‍कूल पहुंची। इस दौरान स्‍कूलकर्मियों ने कह दिया कि स्‍कूल में अब कोई बच्चा नहीं है। उसके बाद बच्‍ची को जंगल में तलाश किया गया लेकिन अंशिका कहीं नहीं मिली।

आज सुबह आठ बजे जब स्कूल खुला तो पता चला की अंशिका रात भर स्कूल के कमरे में बंद रही। खंड शिक्षा अधिकारी सिंह ने कहा कि छुट्टी के बाद अध्‍यापकों और शिक्षा मित्रों ने हर कमरे का निरीक्षण नहीं किया। यह लापरवाही का मामला है। पूरे स्टाफ के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। 

Web Title: Sambhal seven-year old student first grade government school remained 18 hours after holiday Tuesday found morning when school opened girl is fine

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे