विदेश मंत्री एस जयशंकर की ये तस्वीर हुई वायरल, किसी ने 'ब्रैड पिट' से की तुलना तो किसी ने कहा- 'किलर लुक', यूजर्स ने किए दिलचस्प कमेंट

By विनीत कुमार | Updated: May 15, 2023 08:29 IST2023-05-15T08:20:02+5:302023-05-15T08:29:25+5:30

विदेश मंत्री एस जयशंकर अभी स्वीडन के दौरे पर हैं। इस दौरे पर उन्होंने स्वीडन के रक्षा मंत्री से भी मुलाकात की और एक तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की। यह तस्वीर अब वायरल हो रही है।

S Jaishankar's pic with sweden defence minister goes viral, Here is how Twitter users react | विदेश मंत्री एस जयशंकर की ये तस्वीर हुई वायरल, किसी ने 'ब्रैड पिट' से की तुलना तो किसी ने कहा- 'किलर लुक', यूजर्स ने किए दिलचस्प कमेंट

स्वीडन के रक्षा मंत्री और भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर (फोटो- ट्विटर)

नई दिल्ली: भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। स्वीडन के रक्षा मंत्री पॉल जॉनसन के साथ मुलाकात के दौरान की यह तस्वीर खुद एस जयशंकर ने रविवार को ट्विटर पर पोस्ट की थी। इसके बाद इस पर कई दिलचस्प कमेंट आने लगे।

कई ट्विटर यूजर्स ने जयशंकर की तस्वीर पर प्रतिक्रिया व्यक्त की। एक यूजर ने कहा कि 'टॉम क्रूज़ और ब्रैड पिट में प्रतिस्पर्धा है।' वहीं किसी ने उनकी तस्वीर की तुलना जेम्स बॉन्ड से की। यूजर ने कहा- 'यह एक असल 007 लुक है।' एक और यूजर ने ट्वीट किया, 'मेन इन ब्लैक।' तो एक अन्य यूजर ने लिखा- "किलर लुक।"

एस जयशंकर की तस्वीर पर कई और प्रतिक्रियाएं आई। 

बता दें कि विदेश मंत्री जयशंकर ने रविवार को स्वीडन के अपने समकक्ष टोबियास बिलस्ट्रॉम के साथ भी व्यापक चर्चा की। इस दौरान हिंद-प्रशांत, यूरोप की सामरिक स्थिति तथा वैश्विक अर्थव्यवस्था को जोखिम मुक्त करने पर विचारों का आदान-प्रदान किया गया। जयशंकर यूरोपीय संघ (ईयू) हिंद-प्रशांत मंत्रिस्तरीय मंच (ईआईपीएमएफ) की बैठक में हिस्सा लेने स्वीडन पहुंचे हैं। 

जयशंकर ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘भारत और स्वीडन के राजनयिक संबंधों के 75 वर्ष पूरे होने पर विदेश मंत्री टोबियास बिलस्ट्रॉम के साथ यहां व्यापक चर्चा की। द्विपक्षीय सहयोग को उच्च स्तर पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हिंद-प्रशांत, यूरोप की सामरिक स्थिति तथा वैश्विक अर्थव्यवस्था को जोखिम मुक्त करने पर विचारों का आदान-प्रदान किया।’ 

विदेश मंत्री के तौर पर जयशंकर की यह पहली स्वीडन यात्रा है। स्वीडन वर्तमान में ईयू परिषद् की अध्यक्षता कर रहा है। जयशंकर ने स्वीडन के रक्षा मंत्री पॉल जॉनसन से भी मुलाकात की और दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय और वैश्विक सुरक्षा पर विचारों का आदान-प्रदान किया। 

Web Title: S Jaishankar's pic with sweden defence minister goes viral, Here is how Twitter users react

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे