रोहतासः शराब तस्कर अपना रहे नई-नई तरकीब, कब्र में भारी मात्रा में देसी शराब को प्लास्टिक की बोरियों में छिपाकर रखा था, ऐसे पुलिस को लगी भनक

By एस पी सिन्हा | Published: June 5, 2023 07:36 PM2023-06-05T19:36:47+5:302023-06-05T19:37:40+5:30

बिहार में रोहतास जिले का मामला है। कब्रिस्तान से भारी मात्रा में देसी शराब मिलने से इलाके के लोग भी हैरान हैं। शराब तस्कर आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। 

Rohtas Liquor smugglers new tricks large quantity country liquor hidden in plastic bags grave police got clue | रोहतासः शराब तस्कर अपना रहे नई-नई तरकीब, कब्र में भारी मात्रा में देसी शराब को प्लास्टिक की बोरियों में छिपाकर रखा था, ऐसे पुलिस को लगी भनक

लोगों ने डंडे की मदद से जब बोरियों को खंगाला तो उसमें से देसी शराब होने की बात सामने आई।

Highlightsअवैध धंधेबाजों ने रोहतास जिले में कब्रिस्तान को सुरक्षित ठिकाना बनाया। कब्र के गड्ढे पर गई तो देखा कि प्लास्टिक की बोरियां और बैग रखा हुआ है।लोगों ने डंडे की मदद से जब बोरियों को खंगाला तो उसमें से देसी शराब होने की बात सामने आई।

पटनाः बिहार में शराब की तस्करी के लिए धंधेबाज आए दिन नई-नई तरकीब अपना रहे हैं। कभी एम्बुलेंस में रखे ताबूत में छिपाकर शराब की तस्करी करते हैं तो कभी वाहनों में तहखाने बनाकर। कभी फलों और सब्जियों के बीच छिपाकर शराब दूसरे प्रदेशों से लाते हैं तो कभी सुधा दूध के टैंकर में शराब लाते हैं।

इस बार तो शराब के अवैध धंधेबाजों ने रोहतास जिले में कब्रिस्तान को सुरक्षित ठिकाना बनाया। कबिस्तान के कब्र में भारी मात्रा में देसी शराब को प्लास्टिक की बोरियों में छिपाकर रखा गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार दरिगांव थाना के कादिरगंज स्थित कब्रिस्तान आए लोगों की नजर अचानक कब्र के गड्ढे पर गई तो देखा कि प्लास्टिक की बोरियां और बैग रखा हुआ है।

लोगों को शक हुआ कि कही ना कही इसमें देसी शराब है। जिसे कब्र में छिपाकर रखा गया है। लोगों ने डंडे की मदद से जब बोरियों को खंगाला तो उसमें से देसी शराब होने की बात सामने आई। कब्र से शराब की बदबू आ रही थी। लोगों को यह समझने में तनीक भी देर नहीं लगी की शराब तस्करों ने कब्रिस्तान को शराब रखने का ठिकाना बना लिया है।

लोगों ने इस बात की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कब्र में रखे बोरियों को बाहर निकाला तो उसमें देसी शराब मिली। जिसे देख स्थानीय लोग और पुलिस भी हैरान रह गई। कब्र से बरामद देसी शराब को जब्त कर पुलिस अपने साथ थाने ले गई।

कब्र में शराब छिपाकर रखे जाने से लोग काफी आक्रोशित थे और पुलिस से मामले में कार्रवाई की बात करने लगे। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। कब्रिस्तान से भारी मात्रा में देसी शराब मिलने से इलाके के लोग भी हैरान हैं। लोगों का कहना है कि कार्रवाई के बावजूद शराब तस्कर अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। 
 

Web Title: Rohtas Liquor smugglers new tricks large quantity country liquor hidden in plastic bags grave police got clue

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे