गणतंत्र दिवस पर TMC का झंडा फहराकर गाया राष्ट्रगान! वीडियो शेयर कर शुभेंदु अधिकारी बोले- ये शर्मनाक है

By विनीत कुमार | Published: January 27, 2022 12:45 PM2022-01-27T12:45:30+5:302022-01-27T14:17:39+5:30

भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि टीएमसी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने पार्टी का झंडा फहराकर राष्ट्रगान गाया।

Republic Day: TMC members accussed of singing National Anthem by hoisting TMC flag | गणतंत्र दिवस पर TMC का झंडा फहराकर गाया राष्ट्रगान! वीडियो शेयर कर शुभेंदु अधिकारी बोले- ये शर्मनाक है

शुभेंदु अधिकारी का आरोप- टीएमसी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रगान और गणतंत्र दिवस का किया अपमान (फोटो- वीडियो ग्रैब)

Highlightsशुभेंदु अधिकारी ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर राष्ट्रगान का अपमान करने का आरोप लगाया है।शुभेंदु अधिकारी ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें टीएमसी नेता पार्टी का झंडा फहराते हुए राष्ट्रगान गाते नजर आ रहे हैं।

कोलकाता: भाजपा नेता और पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने राज्य में सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर राष्ट्रगान के अपमान का आरोप लगाया है। उन्होंने जो वीडियो शेयर किया है उसमें टीएम कार्यकर्ता पार्टी का झंडा फहराकर राष्ट्रगान गाते नजर आ रहे हैं। हम इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं कर सकते। 

शुभेंदु अधिकारी ने वीडियो ट्विटर पर शेयर कर कहा कि गणतंत्र दिवस पर किसी पार्टी का झंडा फहराना और राष्ट्रगान गाना शर्मनाक है। जो वीडियो शेयर किया गया है, उसमें राष्ट्रगान भी गलत तरीके से गाया जा रहा है। शुभेंदु अधिकारी ने बुधवार देर रात अपने ट्विटर हैंडल पर ये वीडियो शेयर किया। 

अधिकारी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'पुरुलिया के रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व टीएमसी विधायक पूर्ण चंद्र बौरी और अन्य नेताओं की मौजूदगी में टीएमसी सदस्यों द्वारा राष्ट्रगान का अपमान करना शर्मनाक है। साथ ही गणतंत्र दिवस मनाने के लिए राष्ट्रीय झंडे की जगह टीएमसी का झंडा फहराना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।' 

फिलहाल इस वीडियो को लेकर शुभेंदु अधिकारी के ट्वीट के अलावा कहीं और से कोई बयान सामने नहीं आया है। वेबसाइट एशियानेट न्यूज डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार पुरुलिया भाजपा ईकाई को भी अभी इस संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं है। सूत्रों के मुताबिक शुभेंदु अधिकारी के किसी करीबी ने उन्हें ये वीडियो भेजा है।

परेड में आमंत्रित नहीं किए जाने पर भी भड़के थे शुभेंदु अधिकारी

शुभेंदु अधिकारी ने बुधवार को ममता बनर्जी पर भी निशाना साधा था। उन्होंने दावा किया कि उन्हें कोलकाता में गणतंत्र दिवस परेड में आमंत्रित नहीं किया गया क्योंकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी सरकार ‘नंदीग्राम में उनके खिलाफ चुनावी हार को स्वीकार नहीं कर पाई हैं।’

एक कार्यक्रम से इतर पत्रकारों से बातचीत में अधिकारी ने कहा कि बनर्जी ने रेड रोड परेड के लिए आमंत्रित लोगों की सूची से उनका नाम हटाकर ‘विधानसभा चुनाव में अपनी शर्मनाक हार का बदला लेने’ की कोशिश की। अधिकारी ने कहा, ‘वह अभी तक मेरे खिलाफ अपनी हार को स्वीकार नहीं कर पाई हैं। कैंसर का इलाज हो सकता है लेकिन बदला लेने वाली मानसिकता और ईर्ष्या का नहीं। मुख्यमंत्री भूल गई होंगी कि विपक्ष के नेता को नहीं बुलाना प्रोटोकॉल के खिलाफ है।'

Web Title: Republic Day: TMC members accussed of singing National Anthem by hoisting TMC flag

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे