ट्विटर पर ट्रेंडिंग हैं रमन मैग्सेसे अवार्ड जीतने वाले पत्रकार रवीश कुमार, यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट्स

By आदित्य द्विवेदी | Published: August 2, 2019 12:16 PM2019-08-02T12:16:34+5:302019-08-02T12:16:34+5:30

वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार ने 2019 का रमन मैग्सेसे अवार्ड जीता है। ट्विटर पर #RavishKumar टॉप ट्रेडिंग हैं। बधाई के साथ ऐसे कमेंट्स कर रहे हैं यूजर्स...

ravish kumar won ramon magsaysay award made top twitter trends, social media reactions | ट्विटर पर ट्रेंडिंग हैं रमन मैग्सेसे अवार्ड जीतने वाले पत्रकार रवीश कुमार, यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट्स

ट्विटर पर ट्रेंडिंग हैं रमन मैग्सेसे अवार्ड जीतने वाले पत्रकार रवीश कुमार, यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट्स

Highlightsवरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार ने 2019 का रमन मैग्सेसे अवार्ड जीता है।12 साल बाद किसी भारतीय पत्रकार को यह पुरस्कार मिल रहा है।इससे पहले 2007 में पी. साईनाथ ने यह अवार्ड जीता था।

वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार ने 2019 का रमन मैग्सेसे अवार्ड जीता है। ट्विटर पर #RavishKumar टॉप ट्रेडिंग हैं। एशिया का नोबेल पुरस्कार कहे जाने वाला यह प्रतिष्ठित पुरस्कार 12 साल बाद किसी भारतीय पत्रकार को मिल रहा है। इससे पहले 2007 में पी. साईनाथ ने यह अवार्ड जीता था।

रवीश कुमार के साथ म्यांमार के को सी विन, थाइलैंड की अंगहाना नीलपाइजित, फिलिपींस के रेमंड और दक्षिण कोरिया के किम जोंग की को यह अवार्ड देने की घोषणा की गई है। एक ट्वीट में रमन मैग्सेसे कमेटी ने बताया कि रवीश कुमार को यह अवार्ड पत्रकारिता में वंचितों की आवाज उठाने के लिए दिया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर रवीश कुमार को बधाई देने के साथ कई तरह की टिप्पणियां की जा रही हैं। अल्ट न्यूज के संस्थापक प्रतीक सिन्हा ने लिखा कि रवीश कुमार को मिला यह अवार्ड नए पत्रकारों को प्रेरित करेगा।

वरिष्ठ पत्रकार अजीत अंजुम ने लिखा हर रोज मिलने वाली गालियों और तालियों के बीच रवीश कुमार अपना काम अनवरत करते रहे... लिखते रहे... बोलते रहे. बिना डरे. बिना बदले.
रविश को Ramon Magsaysay Award मिलना पत्रकारिता के लिए गौरव की बात है.

इसके अलावा कई यूजर्स ने मीम्स शेयर करके सरकार का गुणगान करने वाले पत्रकारों पर चुटकी भी ली।

क्या है रमन मैग्सेसे पुरस्कार

एशिया के व्यक्तियों एवं संस्थाओं को उनके क्षेत्र में विशेष रूप से उल्लेखनीय कार्य के लिए प्रदान किया जाता है। यह रमन मैग्सेसे पुरस्कार फाउंडेशन द्वारा फिलीपीन्स के भूतपूर्व राष्ट्रपति रमन मैग्सेसे की याद में दिया जाता है। यह पुरस्कार 6 श्रेणियों में दिया जाता है। ये श्रेणिया हैं- शासकीय सेवा, सार्वजनिक सेवा, सामुदायिक नेतृत्व, पत्रकारिता एवं साहित्य, शांति और उभरता नेतृत्व।

पत्रकारिता एवं साहित्य श्रेणी में रमन मैगसेसे पुरस्कार प्राप्त करने वाले भारतीय

1. 2019- रवीश कुमार

2. 2007- पालगुम्मी साईनाथ

3. 1997- महाश्वेता देवी

4. 1992- रवि शंकर

5. 1991- के वी सुब्बना

6. 1984- राशीपुरम लक्ष्मण

7. 1982- अरुण शौरी

8. 1981- गौर किशोर घोष

9. 1975- बीजी वर्गीस

10. 1967- सत्यजित राय

11. 1961- अमिताभ चौधरी

Web Title: ravish kumar won ramon magsaysay award made top twitter trends, social media reactions

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे