बिहार के बेगूसराय में निकला 2 सिर वाला दुर्लभ सांप, भारी मांग के कारण 2 करोड़ में बिकता है यह सर्प

By आजाद खान | Published: October 14, 2022 09:21 AM2022-10-14T09:21:03+5:302022-10-14T10:43:03+5:30

वन अधिकारियों की माने तो इस सांप की चीन में भारी मांग है। वहां इसकी कीमत भी ज्यादा है जिस कारण बड़े पैमाने पर इसका शिकार किया जाता है।

Rare snake with 2 heads found in Begusarai Bihar due to heavy demand sells 2 crores china | बिहार के बेगूसराय में निकला 2 सिर वाला दुर्लभ सांप, भारी मांग के कारण 2 करोड़ में बिकता है यह सर्प

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsबिहार के बेगूसराय में दो सिर वाला सांप निकला है। बताया जा रहा है कि यह सांप दुर्लभ प्रजाती का है। ऐसे में अंतरराष्ट्रीय बाजारों में इसकी कीमत दो करोड़ बताई जा रही है।

पटना:बिहार के बेगूसराय जिले में दो सिर वाला सांप निकला है जिसकी कीमत दो करोड़ बताई जा रही है। इस सांप के मिलने की खबर मिलते ही इसे बेगूसराय जिले की एक अदालत के समक्ष पेश किया गया था जहां पर इस सांप को खोल कर बाहर निकाला गया था। 

बताया जाता है कि इसे एक कंटेनर में करके अदालत में लाया गया है। ऐसे में जब अदालत में मौजूद वन विभाग के अधिकारियों ने इस बात का आशुवासन दिया कि इसका सुरक्षित रख-रखाव किया जाएगा तो न्यायाधीश ने इसे उनके हवाले कर दिया। 

क्या खास है इस सांप में

दावा किया जा रहा है कि इस सांप के दो सिर है। इस तरह के दो सिर वाले सांप बहुत ही कम पाए जाते है। ऐसे में जानकारी लेने पर यह पता चला कि यह एक दुर्लभ प्रजाती का सांप है। अदालत में मौजूद वन अधिकारियों ने बताया कि यह सांप काफी शांत स्वभाव का है। 

उन लोगों ने यह भी बताया कि ये केवल कीड़ों और चूहों को ही शिकार बनाता है। बताया जा रहा है कि इस सांप की अंतरराष्ट्रीय बाजार में दो करोड़ कीमत है। वन अधिकारियों की माने तो इस प्रजाती के सांप की मांग चीन में ज्यादा है। भारी मांग के कारण इस तरीके के सांप का भारी मात्रा में शिकार होता है। 

अधिकारियों ने यह भी बताया कि वहां पर यह अफवाह है कि इस सांप में कामोद्दीपक गुण पाए जाते है। 

इस सांप को अदालत में किया गया पेश

मामले में बोलते हुए न्यायाधीश ने कहा कि इस सांप को बरौनी ब्लॉक में ग्रामीणों ने पकड़ा है। इसे पकड़ने वाले एक पैरा-लीगल वालंटियर को न्यायाधीश ने अदालत में इसे लाने को कहा था। ऐसे में स्वयंसेवी मुकेश पासवान द्वारा सांप को अदालत में लाया गया और वहां से न्यायाधीश ने इसे वन अधिकारियों को दे दिया। 

न्यायाधीश ने कहा कि उन्हें बताया गया है कि सांप अपनी पूंछ को भी हुड की तरह उठा ले रहा है, यही कार है कि इसे दो सिर वाला सांप बताया जा रहा है। 
 

Web Title: Rare snake with 2 heads found in Begusarai Bihar due to heavy demand sells 2 crores china

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे