दुष्कर्म और हत्या के बाद सालों से फरार था अपराधी, अब एक नैपकिन की मदद से 32 साल बाद हुआ गिरफ्तार

By राहुल मिश्रा | Published: June 25, 2018 10:43 AM2018-06-25T10:43:52+5:302018-06-25T10:43:52+5:30

अमरीका के वाशिंगटन में साल 1986 में नाबालिग से दुष्कर्म और हत्या के आरोपी को पुलिस ने 32 साल के लंबे अंतराल के बाद धर दबोचा है.

rape and murder culprit arrested after 32 years in america with the help of napkin | दुष्कर्म और हत्या के बाद सालों से फरार था अपराधी, अब एक नैपकिन की मदद से 32 साल बाद हुआ गिरफ्तार

दुष्कर्म और हत्या के बाद सालों से फरार था अपराधी, अब एक नैपकिन की मदद से 32 साल बाद हुआ गिरफ्तार

अमरीका के वाशिंगटन में साल 1986 में नाबालिग से दुष्कर्म और हत्या के आरोपी को पुलिस ने 32 साल के लंबे अंतराल के बाद धर दबोचा है। आरोपी हत्या और दुष्कर्म के बाद से ही फरार था। गैरी चार्ल्स हर्टमैन(66) नाम का यह शख्स एक 12 साल की बच्ची से बलात्कार और हत्या का आरोपी है। घटना के बाद से पुलिस कई सालों तक गैरी की तलाश करती रही लेकिन उन्हें सफलता हासिल नहीं हुई इसलिए मामले को फाइलों में बंद कर ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था। लेकिन एक नैपकिन की मदद से पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा है।

पुलिस के अनुसार मामला 26 मार्च 1986 का है जब वाशिंगटन में टकोमा की रहने वाली मिशेला वेल्च और उसकी दो नाबालिग बहनें पार्क में घूमने गई थीं। इस दौरान दोनों छोटी बहनें वाशरूम गई थीं। लौटकर आने पर उन्हें मिशेला नहीं दिखी तो दोनों खेलने लगीं। थोड़ी देर बाद उन्होंने देखा कि पिकनिक की जगह पर खाना और साइकिल तो है, लेकिन मिशेला नहीं है। उन्होंने बेबी सिटर को इस बारे में बताया। बेबी सिटर ने तुरंत उनकी मां को इसकी जानकारी दी। 

काफी खोजबीन के बाद जब मिशेला नहीं मिली तो इसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस ने खोजी कुत्तों की मदद से मिशेला को ढूंढना शुरू किया। कुछ ही घंटों के बाद एक सुनसान घाटी में मिशेला का शव मिला। जांच में पुष्टि हुई कि मिशेला की हत्या दुष्कर्म के बाद की गई थी। हालंकि पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के काफी जद्दोजहद की और सबूत जुटाए, लेकिन किसी को गिरफ्तार नहीं कर पाई। 

2016 में पुलिस ने नई तकनीक के साथ इस मामले की नए सिरे से जांच पड़ताल करना शुरू की। जिसके बाद पुलिस ने सबूतों के आधार पर दो भाइयों शक के घेरे में लिया और निगरानी शुरू कर दी। इजांच के दौरान स्टीव रियोपेल नाम के डिटेक्टिव गैरी का पीछा करते हुए एक रेस्टोरेंट पहुंचे। रियोपेल ने बताया कि हर्टमैन के रेस्टोरेंट के जाने बाद उन्होंने उसकी इस्तेमाल की गई नैपकिन क्राइम लैब को भेज दीं। 

बीते मंगलवार को लैब ने जांच के बाद पुलिस को बताया कि रेस्टोरेंट से लिए गए नैपकिन और वारदात की जगह से जुटाए गए नेपकिन पर मौजूद डीएनए पुख्ता तौर पर एक ही व्यक्ति के हैं। इसके बाद पुलिस ने गैरी चार्ल्स हर्टमैन को गिरफ्तार कर लिया है।

Web Title: rape and murder culprit arrested after 32 years in america with the help of napkin

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे