5 साल की बच्ची के पैर से फूटा अंडा, पचंयात ने दी ऐसी सजा सुन हो जाएंगे रोंगटे खड़े

By पल्लवी कुमारी | Published: July 13, 2018 08:56 AM2018-07-13T08:56:38+5:302018-07-13T08:56:38+5:30

इस घटना के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। बच्ची के घरवाले इस मामले पर कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर रहे हैं। अगर वह कुछ भी बोलते हैं तो उनकी बेटी की सजा को और भी ज्यादा बढ़ा दिया जाएगा।

Rajsthan 5 year old girl banned entering house after she damaged egg | 5 साल की बच्ची के पैर से फूटा अंडा, पचंयात ने दी ऐसी सजा सुन हो जाएंगे रोंगटे खड़े

5 साल की बच्ची के पैर से फूटा अंडा, पचंयात ने दी ऐसी सजा सुन हो जाएंगे रोंगटे खड़े

जयपुर, 13 जुलाई: राजस्थान के बूंदी जिले के हरिपुरा ग्राम की खाप पंचायत का  तुगलकी फरमान 5 साल की मासूम बच्ची के खिलाफ आया है। खाप पंचायत ने पांच साल की मासूम को 11 दिन तक घर से बाहर रहने की सजा इसलिए दी है क्योंकि उससे टिटहरी का अंडा टूट गया है। टिटहरी का अंडा टूटना खाप पंचायत की नजर में इतना बड़ा अपराध है कि उन्होंने ने इसके लिए बच्ची को 11 दिन तक घर से बेदखल करने का निर्देश दिया है। 

खाप पचांयत ने इस बात की भी हिदायत दी है कि ना तो उस गांव को कोई भी इंसान उस बच्ची से बात करेगा और ना ही खाने-पीने के किसी चीज के लिए उससे पूछा जाएगा। उसके साथ एक जानवर की तरह बर्ताव किया जाए। खाप पंचायत ने गांव वालों के बोलने के बाद यह कहा कि अगर किसी को खाना भी देना है तो वह दूर से फेंक कर देगा। 

इस घटना के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। बच्ची के घरवाले इस मामले पर कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर रहे हैं। अगर वह कुछ भी बोलते हैं तो उनकी बेटी की सजा को और भी ज्यादा बढ़ा दिया जाएगा। इस घटना के बाद मौके पर हिण्डोली पुलिस और जिला प्रशासन के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस आने की सूचना पाकर पंच पटेल वहां से भाग गए थे। मौके पर पुलिस को परिवार और पड़ोसी ही सिर्फ मिले। 

बुराड़ी केस: डायरी के पन्ने कर रहे थे कुछ और इशारा, आखिरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ ये खुलासा

पुलिस के मुताबिक बच्ची हरिपुरा के राजकीय प्राथमिक विधालय में पढ़ने गई थी। यहां उससे टिटहरी के अंडे दिखे तो उसने हाथ लगाया। इसी दौरान एक अंडा टूट गया अंडा टुटा तो बच्चो में बात फैली और बात इतनी फैली की खाप पंचायत के पंच पटेलों तक पहुंच गई। इसे पंचायत ने गांव के भविष्य के लिए अशुभ बताया और बच्ची के परिवार वालों को बुलाकर ये सजा दे दी। इस फैसले का विरोध छात्रा के पिता ने किया तो उसे पुरे गावं में ताने मारे गए और कह दिया की ज्यादा नाटक किया तो गावं से भगा दिया जाएगा। 

बच्ची के तीन दिन घर से बाहर रहने के बाद पिता ने हिम्मत दिखाते हुए 12 जुलाई को पुलिस के पास शिकायत लेकर गए। पुलिस मौके पर पहुंची तो पंच भाग चुके थे।  पुलिस गांव वालों से बात करके वापस आ गई। इस घटना के बाद बच्ची के माता-पिता काफी परेशान रहने लगे हैं। इस घटना के बाद अब भी पंचायत के सदस्य इस बात का पुरा ख्याल रख रहे हैं कि बच्ची घर के अंदर जा ना पाए। फिलहाल पुलिस पंच पटेल की तलाश में लगी है। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें।

Web Title: Rajsthan 5 year old girl banned entering house after she damaged egg

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे