राजस्थान: पुल पर रील बना रहे थे दंपति, सामने से आ रही ट्रेन को देख दोनों ने लगा दी छलांग और..
By आकाश चौरसिया | Updated: July 15, 2024 13:29 IST2024-07-15T13:11:06+5:302024-07-15T13:29:13+5:30
राजस्थान के पाली में यह हादसा बीते शनिवार यानी कि 13 जुलाई को घटित हुआ, जब दंपति अपनी फोटो गोराम घाट पुल पर ले रहे थे। दंपत्ति इतने तल्लीन थे कि उन्हें आने वाली ट्रेन का पता ही नहीं चला।

फोटो क्रेडिट- (एक्स)
जयपुर:राजस्थान के पाली से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां दंपति पुल पर रील बना रहे थे, इतने में ट्रेन आ जाती ही और उन्हें संभलने का मौका ही नहीं मिलता। गौरतलब है कि, पुल से गिरने के बाद पति की हालत गंभीर है, इस बात की जानकारी टाइम्स नॉउ रिपोर्ट के जरिए सामने आई है।
यह हादसा बीते शनिवार यानी कि 13 जुलाई को घटित हुआ, जब दंपति अपनी फोटो गोराम घाट पुल पर ले रहे थे। दंपत्ति इतने तल्लीन थे कि उन्हें आने वाली ट्रेन का पता ही नहीं चला। पति-पत्नी की पहचान 22 साल के राहुल मेवाड़ा और 20 साल की जान्हवी के रूप में हुई।
वीडियो फुटेज से उस सीन को देखा जा सकता है, जब दंपति अपनी रील शूट कर थे। इसके बाद ट्रेन उसी दिशा में पहुंच जाती है, जहां वो रील बना रहे थे, इसके बाद उन्हें कुछ समझ नहीं हो और वो 90 फीट गहरी खाई में कूद गए। हालांकि, ये तो अच्छा हुआ कि ट्रेन की स्पीड धीमी थी, वहीं, दंपति के गिरने के बाद ट्रेन ड्राइवर ने अचानक ट्रेन को रोक भी दिया।
#WATCH: Couple On Photoshoot Jumps Into 90-Ft Gorge To Avoid Getting Run Over By Train#ViralVideo#Couple#Rajasthan#Pali#Viralpic.twitter.com/nTpAqiNg2e
— TIMES NOW (@TimesNow) July 15, 2024
डेक्कन हेराल्ड ने पुलिस के हवाले से कहा, वे गोरम घाट पुल पर मीटर गेज रेलवे लाइन पर चल रहे थे, तभी अचानक कामलीघाट रेलवे स्टेशन से मारवाड़ पैसेंजर ट्रेन आ गई। हालांकि, दोनों के इस प्रयास उनकी जान बच गई है, उन्होंने ट्रेन की टक्कर लगने से अपन को बचा लिया, लेकिन इस वजह से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दंपति अपने फोटो शूट में तल्लीन था, इस तथ्य से बेखबर कि वे ट्रेन की पटरियों पर थे और एक ट्रेन आ रही थी, जब तक कि वह इतनी करीब नहीं आ गई है कि एक संभावित त्रासदी से बचना असंभव था।