Rajasthan rahul gandhi: जयपुर में हेलमेट लगाकर स्कूटी पर बैठे राहुल गांधी, महारानी कॉलेज पहुंचे, देखें वीडियो
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 23, 2023 03:59 PM2023-09-23T15:59:56+5:302023-09-23T16:00:53+5:30
Rajasthan rahul gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार दोपहर महारानी कॉलेज पहुंचे और प्राचार्य ने उनका स्वागत किया।

file photo
Rajasthan rahul gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को जयपुर के अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान महारानी कॉलेज में एक कार्यक्रम में भाग लिया और छात्राओं के साथ संवाद किया। कांग्रेस नेता शनिवार दोपहर महारानी कॉलेज पहुंचे और प्राचार्य ने उनका स्वागत किया। वह छात्राओं के साथ संक्षिप्त संवाद के बाद हेलमेट लगाकर एक स्कूटी पर बैठे। स्कूटी को एक युवती चला रही थी।
Rahul Gandhi is traveling on a scooty with the common people on the streets of Jaipur...#कांग्रेस_फिर_सेpic.twitter.com/dml98mwj2z
— Gautam Nautiyal (@Gnukpcc) September 23, 2023
सुरक्षा काफिले के बीच उन्होंने कुछ दूर तक स्कूटी पर सफर किया। गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज जयपुर के मानसरोवर इलाके में कांग्रेस के प्रस्तावित प्रदेश कार्यालय की आधारशिला रखेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। खड़गे ने जयपुर हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी के बूथ से लेकर राज्य स्तर तक के कार्यकर्ताओं का कार्यक्रम यहां रखा गया है।
Empower women like Mimansha Upadhyay, and they’ll lead our country to a brighter future. pic.twitter.com/h2p6uW4Kag
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 23, 2023
LIVE: Public Meeting | Jaipur, Rajasthan https://t.co/dx7jrKJukW
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 23, 2023