Rajasthan: 'मैम आप बहुत अच्छी हो, मुझे आपसे प्यार हो गया है', पटवारी ने महिला अधिकारी को भेजे मैसेज, SDM ने पहले किया इग्नोर फिर...
By अनिल शर्मा | Published: April 30, 2023 08:54 AM2023-04-30T08:54:04+5:302023-04-30T08:59:21+5:30
जालौर जिला के कलेक्टर निशांत जैन ने पटवारी रमेश को निलंबित कर दिया है।

Rajasthan: 'मैम आप बहुत अच्छी हो, मुझे आपसे प्यार हो गया है', पटवारी ने महिला अधिकारी को भेजे मैसेज, SDM ने पहले किया इग्नोर फिर...
जालौरः राजस्थान के जालौर जिले के एक पटवारी ने महिला अधिकारी को एक कार्यक्रम की फोटो भेजकर उनसे अपने प्यार का इजहार कर बैठा। उसने महिला एसडीएम को वाटसेप पर किए मैसेज में लिखा कि मैम आप बहुत अच्छी हो, आपसे मुझे प्यार हो गया है। 48 वर्षीय पटवारी का मैसेज देख महिला अधिकारी चौंक गई।
देर रात आए इस मैसेज को महिला अधिकारी ने पहले यह सोचकर इग्नोर कर दिया कि उसने नशे में भेज दिया होगा। लेकिन सुबह भी उसने रात वाले मैसेज पर एसडीएम से जवाब मांगा जिसके बाद उन्होंने तहसीलदार से इसपर पाबंदी लगाने की बात कही। पटवारी ने तहसीलदार को ही धमका दिया कि आप अधिकारी हो तो इसका मतलब ये नहीं कि आप हमारे प्यार के बीच में आओ।
रिपोर्ट के मुताबिक, 48 वर्षीय पूर्व फौजी रमेश जाट जालौर जिले की रानीवाड़ा तहसील में धामसीन का पटवारी है। रानीवाड़ा की महिला एसडीएम कुछ दिन पहले यहां 'महंगाई राहत शिविर' के उद्घाटन समारोह में आई थीं। कार्यक्रम की तस्वीर महिला अधिकारी को भेजते हुए पटवारी ने कई भद्दे मैसेज भेजे।
एसडीएम ने शुक्रवार को रानीवाड़े पुलिस थाने में पटवारी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं जालौर जिला के कलेक्टर निशांत जैन ने पटवारी रमेश को निलंबित कर दिया है।