Rajasthan: 'मैम आप बहुत अच्छी हो, मुझे आपसे प्यार हो गया है', पटवारी ने महिला अधिकारी को भेजे मैसेज, SDM ने पहले किया इग्नोर फिर...

By अनिल शर्मा | Published: April 30, 2023 08:54 AM2023-04-30T08:54:04+5:302023-04-30T08:59:21+5:30

जालौर जिला के कलेक्‍टर निशांत जैन ने पटवारी रमेश को निलंबित कर दिया है।

Rajasthan Patwari sent message to female officer aapse pyar ho gaya hai arrest | Rajasthan: 'मैम आप बहुत अच्छी हो, मुझे आपसे प्यार हो गया है', पटवारी ने महिला अधिकारी को भेजे मैसेज, SDM ने पहले किया इग्नोर फिर...

Rajasthan: 'मैम आप बहुत अच्छी हो, मुझे आपसे प्यार हो गया है', पटवारी ने महिला अधिकारी को भेजे मैसेज, SDM ने पहले किया इग्नोर फिर...

Next
Highlightsआरोपी रानीवाड़ा तहसील में धामसीन का पटवारी है।पटवारी ने महिला एसडीएम को कई भद्दे मैसेज भेजे।पटवारी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

जालौरः राजस्‍थान के जालौर जिले के एक पटवारी ने महिला अधिकारी को एक कार्यक्रम की फोटो भेजकर उनसे अपने प्यार का इजहार कर बैठा। उसने महिला एसडीएम को वाटसेप पर किए मैसेज में लिखा कि मैम आप बहुत अच्छी हो, आपसे मुझे प्यार हो गया है। 48 वर्षीय पटवारी का मैसेज देख महिला अधिकारी चौंक गई।

देर रात आए इस मैसेज को महिला अधिकारी ने पहले यह सोचकर इग्नोर कर दिया कि उसने नशे में भेज दिया होगा। लेकिन सुबह भी उसने रात वाले मैसेज पर एसडीएम से जवाब मांगा जिसके बाद उन्होंने तहसीलदार से इसपर पाबंदी लगाने की बात कही। पटवारी ने तहसीलदार को ही धमका दिया कि आप अधिकारी हो तो इसका मतलब ये नहीं कि आप हमारे प्यार के बीच में आओ।

रिपोर्ट के मुताबिक, 48 वर्षीय पूर्व फौजी रमेश जाट जालौर जिले की रानीवाड़ा तहसील में धामसीन का पटवारी है। रानीवाड़ा की महिला एसडीएम कुछ दिन पहले यहां 'महंगाई राहत शिविर' के उद्घाटन समारोह में आई थीं। कार्यक्रम की तस्वीर महिला अधिकारी को भेजते हुए पटवारी ने कई भद्दे मैसेज भेजे। 

एसडीएम ने शुक्रवार को रानीवाड़े पुलिस थाने में पटवारी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं जालौर जिला के कलेक्‍टर निशांत जैन ने पटवारी रमेश को निलंबित कर दिया है।

Web Title: Rajasthan Patwari sent message to female officer aapse pyar ho gaya hai arrest

ज़रा हटके से जुड़ी हिंदी खबरों और देश दुनिया खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा लाइक करे